Blackberry KEY2 LE में है डुअल रियर कैमरा, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

blackberry-key2-le-has-dual-rear-camera-sale-will-start-from-this-day
[email protected] । Oct 9 2018 2:25PM

Optiemus Infracom ने हाल ही में Blackberry KEY2 LE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया पर 12 अक्टूबर से शुरू हो सकती है।

Optiemus Infracom ने हाल ही में Blackberry KEY2 LE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया पर 12 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। Blackberry KEY2 LE की खासियत की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8.1 ओरियो पर काम करता है। साथ ही फोन में क्वर्टी कीबोर्ड दिया गया है।

Blackberry KEY2 LE के स्पेसिफिकेशन

- यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है।

- फोन में इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1620 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है।

- हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है।

- Blackberry KEY2 LE 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को SD कार्ड  की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

- BlackBerry KEY2 LE में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में एक सेंसर 13mp और दूसरा सेंसर 5mp का है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 एलई, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं।

कीमत और उपलब्धता

ब्लैकबेरी की2 एलई की भारत में 29,990 रुपये कीमत रखी गई है। फोन को सिर्फ अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा। 12 अक्टूबर से इस फोन की सेल शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़