boAt SmartRing Active Plus हो गई लॉन्च, हेल्थ और फिटनेस का रखेगी ध्यान

boAt SmartRing Active Plus
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 16 2025 7:10PM

boAt SmartRing Active Plus की कीमत 2,999 रुपये है। ये स्मार्ट रिंक बिक्री के लिए boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध है। ये वॉच रोज गोल्ड, रेडिएंट सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है।

boAt ने अपना नया रिंग-स्टाइल हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर SmartRing Active Plus लॉन्च कर दिया है। स्टेनलेस स्टील मटेरियल से तैयार ये रिंग तीन कलर्स ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर में आती है। इसका स्लीक, कॉन्केव डिजाइन स्क्रैच से बचाव करता है। इसे रिंग को कई एडवांस फीचर्स के साथ एक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो हार्ट रेट वेरिएशन, हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस, स्किन टेंप्रेचर और स्लीप आदि को ऑटोमैकिट ट्रैक करता है। अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए SmartRing Active Plus छह साइज में आती है। 

कीमत की बात की जाए तो boAt SmartRing Active Plus की कीमत 2,999 रुपये है। ये स्मार्ट रिंक बिक्री के लिए boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध है। ये वॉच रोज गोल्ड, रेडिएंट सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। 

boAt SmartRing Active Plus को अलग-अलग साइज ऑप्शन जैसे की 7 (52-55 मिमी), 8 (56-59 मिमी, 9 (60-62 मिमी), 10 (63-66 मिमी), 11 (67-70 मिमी) और 12 (71-74 मिमी) में खरीदा जा सकता है। स्टेनलेस स्टील बिल्ड वाली इस रिंग का वजन 4.7 ग्राम है। ये रिंग मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड ट्रैकिंग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा ये रिंग हार्ट रेट वेरिएशन, हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस, स्किन टेंप्रेचर और स्लीप को ऑटोमैटिक ट्रैकिंग करती है। ये रिंग boAt क्रेस्ट ऐप के साथ कंपेटिबल है। रिंग कैमरा कंट्रोल शेक एंड टेक प्रदान करती है। रिंग को चार्ज करने के लिए मैग्नेटिक चार्जिंग केस आता है। ये रिंग धूल और पसीने से बचाव के लिए 5ATM रेटिंग से लैस है। ये रिंग एक बार चार्ज होकर 5 दिनों तक चल सकती है और चार्जिंग केस के साथ 30 दिनों तक उपयोग की जा सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़