Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

Cristiano Ronaldo
प्रतिरूप फोटो
X @Cristiano
Ankit Jaiswal । Dec 7 2025 9:46PM

रोनाल्डो ने Perplexity में निवेश कर AI दुनिया में नई भूमिका दर्ज की है। कंपनी के अनुसार यह साझेदारी जिज्ञासा और उत्कृष्टता के साझा विश्वास पर आधारित बहुवर्षीय सहयोग है।

दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल आइकन माने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भारतीय मूल के अरविंद श्रीनिवास की कंपनी पर्प्लेक्सिटी में निवेश कर तकनीक और खेल के बीच एक अप्रत्याशित पुल बना दिया है। मौजूद जानकारी के अनुसार यह सिर्फ निवेश भर नहीं, बल्कि कई वर्षों की साझेदारी है जिसका उद्देश्य लोगों की जिज्ञासा, खोज के तरीके और ज्ञान प्राप्ति की गति को नई दिशा देना है। अरविंद ने सोशल पोस्ट में लिखा कि रोनाल्डो हमेशा अपने खेल में नई तकनीकों और रिकवरी तरीकों को समझने के लिए रिसर्च करते रहते हैं और इसी निरंतरता ने उन्हें महान बनाया है।

गौरतलब है कि पर्प्लेक्सिटी ने इस साझेदारी के साथ एक खास डिजिटल फीचर ‘रोनाल्डो हब’ की भी शुरुआत की है, जहां उनके निजी आर्काइव की झलक, अनदेखी तस्वीरें और करियर ट्रैकिंग से जुड़ी जानकारियां प्रशंसकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी का कहना है कि यहां प्रशंसक न सिर्फ रोनाल्डो की सांख्यिकीय उपलब्धियों को समझ सकेंगे बल्कि व्यक्तिगत प्रश्न भी पूछ सकेंगे, जिससे संवाद को नया आयाम मिलेगा।

बता दें कि रोनाल्डो ने बयान में कहा है कि उनकी सफलता हमेशा खुद के रिकॉर्ड तोड़ने और लगातार बेहतर बनने की जिज्ञासा से संचालित रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पर्प्लेक्सिटी का दृष्टिकोण भी वहीं से शुरू होता है। सही सवाल पूछने और ज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने से। दूसरी ओर अरविंद श्रीनिवास का कहना है कि रोनाल्डो की ऊर्जा, अनुशासन और निरंतरता ने दशकों से उन्हें प्रेरित किया है और यही साझेदारी अब AI और खेल की दुनिया में नए अनुभवों को आकार देगी।

सोशल मीडिया पर यह सहयोग अप्रत्याशित होने के बावजूद सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के साथ सामने आया है। प्रशंसकों ने इसे खेल और तकनीक के बीच असाधारण कदम बताते हुए अरविंद की सराहना की है। फिलहाल यह स्पष्ट है कि यह साझेदारी सिर्फ व्यावसायिक नहीं, बल्कि अनुभव साझा करने और ज्ञान को सर्वसुलभ बनाने की कोशिश का हिस्सा है, जो आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर डिजिटल इंटरैक्शन के नए मानदंड तय करने वाली है और इसी विश्वास के साथ दोनों पक्ष आगे बढ़ रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़