बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए करें ऑनलाइन बुकिंग

शैव्या शुक्ला । Apr 25, 2016 12:06PM
श्रद्धालु अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर सभी ज़रूरी जानकारी ले सकते हैं। अमरनाथ बोर्ड की वेबसाइट पर आप मनचाहे टूर और ट्रैकिंग पैकेजेस अपने अनुसार चुन सकते हैं।

हर हिंदू बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाना चाहता है, यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भले कितना दुश्वार हो लेकिन इसकी परवाह किये बिना हर बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं और बोल बम के जयकारों से यहाँ का वातावरण गुँजायमान हो जाता है। श्रीनगर से 135 किलोमीटर दूर इस तीर्थस्थल के नज़ारे अद्भुत और चमत्कारी हैं। माना जाता है कि यहाँ वही लोग पहुंचते हैं जिनको भोलेनाथ का निमंत्रण होता है। अमरनाथ 2016 की यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी और 18 अगस्त तक चलेगी जिसकी प्री-बुकिंग अप्रैल से ही शुरू हो गई है। अमरनाथ तीर्थस्थल जाने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं पहला पहलगांव होकर गुफा जाता है तथा दूसरा बालटाल के रास्ते से जाता है। श्रद्धालु अपनी पूरी यात्रा का रूट अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने हेलिकॉप्टर टिकट और हट्स की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी है। श्रद्धालु अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर सभी ज़रूरी जानकारी ले सकते हैं। अमरनाथ बोर्ड की वेबसाइट पर आप मनचाहे टूर और ट्रैकिंग पैकेजेस अपने अनुसार चुन सकते हैं। श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर हेलिकॉप्टर टिकट, हट्स बुकिंग, कार रेंटल, पोनी और पिट्ठु बुकिंग, हाउस बोट बुकिंग, ऑनलाइन डोनेशन, पूजा दर्शन, जैसी कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही अमरनाथ की वेबसाइट पर आप आकर्षक टूर पैकेजस, ग्रुप पैकेजस, स्पेशल ट्रैकिंग पैकेजस की जानकारी ले सकते हैं। याद रहे अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले भक्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है। 

सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दी जा रही सेवाओं का विवरण इस प्रकार है- 

1. ऑनलाइन हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग- बात करें हेलिकॉप्टर की तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग 4 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है और अब तक कई लोगों ने बुकिंग भी करा ली है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने के लिए पहले आपको दो रास्तों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा क्योंकि दोनों रास्तों के लिए अलग-अलग वेबसाइट हैं जो रास्ता आप चुनेंगे उसी वेबसाइट पर जाकर ही आपको बुकिंग करानी होगी। बाबा अमरनाथ के लिए पहला रास्ता नीलग्रट-पंचतरणी-नीलग्रट से होकर जाता है। इस रास्ते के लिए आपके पास दो विकल्प हैं या तो इस वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं www.onlineglobalhelicorp.com या फिर www.booking.pawanhans.co.in पर। इस रास्ते के लिए आपको एक व्यक्ति के लिए 2000 रूपये किराया चुकाना होगा। दूसरा रास्ता पहलगाम-पंचतरणी-पहलगाम से होकर जाता है। यात्रियों को इस रास्ते के हेलिकॉप्टर की टिकट बुकिंग के लिए www.himalayanheli.com पर जाना होगा। हेलिकॉप्टर से इस रास्ते का किराया 4300 रूपये प्रति व्यक्ति है। आपको बता दें कि हेलिकॉप्टर से यात्रा करने से पूर्व यात्रियों को कम्पल्सरी हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) देना अनिवार्य है। हेलिकॉप्टर में प्रस्थान करने से पहले आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारियां देनी होगी। साथ ही 13 वर्ष से नीचे बच्चों को, 75 से ज्यादा बुजुर्ग व्यक्तियों और 6 हफ्ते से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को हेलिकॉप्टर में बैठने की इजाज़त नहीं है। ध्यान रहे कि एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से सिर्फ 5 लोगों की ही बुकिंग हो सकती है। इससे ज्यादा टिकट बुकिंग कराने के लिए आपको 3 हफ्ते का इंतज़ार करना होगा।

2. ऑनलाइन हट्स बुकिंग- पहली बार अमरनाथ यात्रियों के लिए ऑनलाइन हट्स बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है। सभी आरामदायक सुविधाओं से लैस इस एक हट में दो कमरे होंगे जिसमें हर कमरे में चार बेड की व्यवस्था के साथ-साथ टॉयलेट की सुविधा भी होगी। यदि किसी को एक्सट्रा बेड चाहिए तो यात्री को इसके लिए अतिरिक्त 315 रुपये की रकम चुकानी होगी। इस प्री-फैब्रीकेटड हट्स पर कड़ी से कड़ी ठंड का कोई असर नहीं पड़ता। यात्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हट्स की बुकिंग करा सकते हैं। यात्रियों के लिए ऑनलाइन हट्स की बुकिंग 30 जून से शुरू होगी और 18 अगस्त तक चलेगी। ये आरामदायक हट्स बोर्ड की ओर से बालटाल, पहलगांव, चंदनबाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी, आदि में बनाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के लिए बनी इस हट का किराया 1,200 रुपये है और साथ ही 60 रुपये गेटवे चार्ज के रूप में लिए जाएंगे। यदि आप दो से तीन लोग हैं तो भी आप पूरी हट बुक करा सकते हैं जिसके लिए आपको 1260 रुपये किराया देना होगा। इस हट का चेकइन टाइम रात 12 बजे का होगा और चेकआउट टाइम सुबह 11 बजे का होगा।

3. ऑनलाइन डोनेशन- जो श्रद्धालु अमरनाथ तीर्थस्थल में ऑनलाइन डोनेशन देना चाहता है तो उसकी सुविधा भी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की वेबसाइट पर मौजूद है। डोनेशन से जमा हुई इस रकम का इस्तेमाल बाबा अमरनाथ की यात्रा को और बेहतर, श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं और मंदिर के रख-रखाव के लिए होता है। डोनेशन देने के लिए श्रद्धालु दी गई वेबसाइट पर जाकर नया यूज़र आईडी और पासवर्ड बना सकता है जिसके बाद वो मनचाही धनराशि बोर्ड को दान में दे सकता है।

अन्य न्यूज़