Google का नया दांव: तेज, सस्ता और पावरफुल Gemini 3 Flash, OpenAI की बढ़ी मुश्किलें

 Gemini 3 Flash
X/@antigravity

Google ने अपना नया AI मॉडल Gemini 3 Flash पेश कर दिया है। कंपनी इसे अब Gemini ऐप और Google Search में इस्तेमाल होने वाला मुख्य AI मॉडल बना रही है। दावा है कि यह मॉडल पहले से ज्यादा तेज, बेहतर और किफायती है। आइए जानते हैं Gemini 3 Flash की खास खूबियां।

आज गूगल ने अपने नए, तेज एआई मॉडल Gemini 3 Flash की लॉन्चिंग की है। आपको बताते चले कि यह मॉडल पिछले महीन आए Gemini 3 पर आधारित है और इसे खास तौर पर तेज, किफायती और बड़े वॉल्यूम के काम के लिए तैयार किया हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसे वर्कहाउस मॉडल बताया है। गूगल अब Gemini 3 Flash को Gemini एप में ग्लोबली डिफॉल्ट मॉडल और गूगल सर्च के लिए एआई मोड में डिफॉल्ट बना रहा है। लेकिन यूजर्स चाहे तो मैथ्स और कोडिंग जैसे मुश्किल सवालों के लिए Gemini 3 Pro को मैन्युअली चूज कर सकते हैं।

बेंचमार्क में दमदार प्रदर्शन

Gemini 3 Flash ने कई मुख्य बेंचमार्क में शानदार प्रदर्शन किया है। जैसे कि Humanity’s Last Exam बेंचमार्क पर बिना टूल के इस्तेमाल के 33.7% स्कोर किया। इसके अलग-अलग डोमेन में विशेषज्ञता का परीक्षण करने के लिए बनाया गया है। इसकी तुलना में Gemini 3 Pro ने 37.5%, Gemini 2.5 Flash ने 11% और नए लॉन्च किए हुए GPT-5.2 ने 34.5% स्कोर किया।

मल्टीमॉडल कामों में माहिर

गूगल के मुताबिक जेमिनी 3 फ्लैश वीडियो, तस्वीरें और ऑडियो को बेहतर समझने में लगा है। जैसे यूजर के सवाल के उसी को पहचान कर विजुअल के साथ जवाब देने में सक्षम है। जैसे मान लीजिए किसी यूजर ने पिकलबॉल वीडियो अपलोड करके कोई सवाल पूछा। या फिर स्केच बनाकर पूछना कि आपने क्या बनाया। इतना ही नहीं, ऑडियो से क्विज या एनालिसिस भी बना सकते हैं।

डेवलपर्स और कंपनियों के लिए

जेमिनी 3 फ्लैश अब Vertex AI और Gemini Enterprise पर भी उपलब्ध है, जिसे फिग्मा और कर्सर जैसी कंपनियां पहले से उपयोग कर रही हैं। यह मॉडल एपीआई के साथ-साथ गूगल के नए कोडिंग टूलएंटीग्रेविटी” में प्रीव्यू रूप में पेश किया गया है। वहीं जेमिनी 3 प्रो ने SWE-Bench कोडिंग टेस्ट में 78 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है, जहां इसे केवल GPT-5.2 ही पीछे छोड़ सका।

All the updates here:

अन्य न्यूज़