अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल, उठाएं ऑनलाइन सेल्स में जबरदस्त फायदा

Great Freedom Festival sale

अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की बात करें, जो कुल 5 दिन चलने वाली है, तो आप यह जान लीजिए कि इसमें तमाम फैशन प्रोडक्ट्स, फुटवियर इत्यादि पर पर 84% तक की छूट मिल रही है, और इस सेगमेंट में तकरीबन एक हजार से अधिक टॉप ब्रांड्स शामिल हैं।

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का कल्चर चला है, तब से कस्टमर को बहुत सुविधाएं हो गई हैं।

एक तो उसे 24 घंटे अपने मोबाइल पर नए प्रोडक्ट्स का अपडेट मिलता है, तो कब कौन सी सेल चल रही है, और उसके लिए कौन सा ऑफर मुफीद है, यह तमाम चीजें आपको ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसी क्रम में अगस्त महीने में 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच में ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल नामक महासेल अमेजन डॉट इन (amazon.in) द्वारा लांच की गई है।

आप समझ सकते हैं कि अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट है और इसका मतलब यह है कि यहाँ प्रोडक्ट्स केटेगरी और प्रोडक्ट रेंज की भरमार रहने वाली है। चूंकि इसकी सेल पहले ही बहुत पापुलर रही है, क्योंकि एक से बढ़कर एक ऑफर इसके द्वारा तो दिया ही जाता है, साथ में कंपनियों का भारी सामान भी यहाँ कुछ ही दिनों में बिक जाता है।

ज़ाहिर तौर पर अलग-अलग ऑफर्स को लेकर इसके कस्टमर्स में भारी उत्सुकता रहती है। वह चाहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो, वह चाहे फैशन के आइटम हों, चाहे रूम किचन अप्लायंसेज हों, हेवी इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज हों, एफएमसीजी प्रोडक्ट हों, या फिर बुक्स हों, गेम्स हों, सभी में आपको जबरदस्त छूट मिलेगी।

अगर अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की बात करें, जो कुल 5 दिन चलने वाली है, तो आप यह जान लीजिए कि इसमें तमाम फैशन प्रोडक्ट्स, फुटवियर इत्यादि पर पर 84% तक की छूट मिल रही है, और इस सेगमेंट में तकरीबन एक हजार से अधिक टॉप ब्रांड्स शामिल हैं। वहीं मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज पर 40% तक का ऑफर मिल रहा है, तो होम एंड किचन अप्लायंसेज पर भी भारी छूट मिल रही है, और यहां पर आप मात्र ₹79 से कुछ भी खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल, लुभावने ऑफर्स को जानें

इसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज की भी सेल ₹99 से शुरू हो जाती है, और ऐसे में आपको निश्चित तौर पर काफी छूट मिलती है। जैसे अगर आप 32GB का सैनडिस्क कंपनी का माइक्रो एसडी कार्ड लेना चाहते हैं, तो वह आपको 700 रूपये की एमआरपी की बजाय ₹450 में ही मिल जाएगा। इसी प्रकार से एफएमसीजी प्रोडक्ट्स पर भी आपको 50% तक की छूट मिल रही है। टीवी और दूसरे हेवी अप्लायंस पर 55% तक की छूट मिल रही है, जो अपने आप में बड़ी छूट मानी जा सकती है।

अगर आप इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अमेज़न डॉट इन वेबसाइट पर जाएं, और अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन करें। और अगर रजिस्टर नहीं हैं तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर साइन अप करना पड़ेगा।

वहां पर आपको ऊपर ही महा सेल का लिंक दिख जाएगा। 5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलने वाली महासेल में आप अपनी मर्जी की चीजों को खरीद सकते हैं।

अगर आप इसका फायदा और बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिसमें बजाज फिन सर्व का क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड शामिल है। इसी प्रकार से एक्सचेंज ऑफर भी अमेजन आपको दे रहा है, जो ₹13000 तक की लिमिट का है।

ऐसे में अमेजन कूपन्स अगर आपके पास है, तो उससे भी आप अपनी सेविंग को बढ़ा सकते हैं।

तो क्या कहते हैं, अमेजन की महासेल है ना फायदे का सौदा?

- मिथिलेश कुमार सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़