4 रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ HTC Desire 20 Plus, जानिए सभी फीचर्स

HTC Desire 20plus

एचटीसी डिज़ायर 20+ की कीमत TWD 8,490 (करीब 21,700 रुपये) है. इसका एक मात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. यह स्मार्टफोन डॉन ऑरेंज और ट्वाइलाइट ब्लैक वेरिएंट में आएगा. भारत में यह फोन कब आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

HTC ने अपना स्मार्टफोन HTC Desire 20+ लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिज़ायर 20+ क्वाड रियर कैमरा सेटअप, नॉच्ड सेल्फी कैमरे और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एचटीसी डिज़ायर 20+ में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: वनप्लस का लेटेस्ट फोन 8टी लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

HTC Desire 20+ के स्पेसिफिकेशन

-एचटीसी डिज़ायर 20+ एंड्रॉयड 10 पर चलता है। 

- एचटीसी के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

- फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- HTC Desire 20+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ /1.8 लेंस के साथ। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। 

- इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। 

- फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, यह QC4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- एंबियंट लाइट सेंसर, जायरो सेंसर, डायनमिक ग्रेविटी सेंसर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। 

- स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

इसे भी पढ़ें: 64 MP कैमरे वाला Realme 7i है दमदार फीचर्स से लेस, जानिए इसकी कीमत

HTC Desire 20 की कीमत और उपलब्धता

एचटीसी डिज़ायर 20+ की कीमत TWD 8,490 (करीब 21,700 रुपये) है. इसका एक मात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. यह स्मार्टफोन डॉन ऑरेंज और ट्वाइलाइट ब्लैक वेरिएंट में आएगा. भारत में यह फोन कब आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़