iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च, पहली बार मिलेगा सबसे स्लिम डिवाइस, जानें पूरी जानकारी

iPhone 17 Air
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 5 2025 7:07PM

आईफोन 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी पहली बार आईफोन 17 एयर मॉडल को लॉन्च करने वाला है। जो कंपनी का सबसे स्लिम डिवाइस होगा। आईफोन 17 एयर के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इसकी कथित बैटरी की इमेज सामने आई है।

एपल इन दिनों अपने अपकमिंग आईफोन 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी पहली बार आईफोन 17 एयर मॉडल को लॉन्च करने वाला है। जो कंपनी का सबसे स्लिम डिवाइस होगा। आईफोन 17 एयर के बारे में लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इसकी कथित बैटरी की इमेज सामने आई है।

वहीं दावा किया गया है कि अपकमिंग आईफोन 17 एयर मॉडल में मात्र 2.49 mm थिकनेस वाली बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही डिजाइन L-शेप का होगा, जो दूसरी बैटरियों के मुकाबले कुछ अलग होगा।

आईफोन 17 एयर की ये कथित बैटरी वाकई में काफी पतली है। ये बैटरी आईफोन 17 प्रो के कथित बैटरी के मुकाबले लगभग आधी है। हालांकि, आईफोन के नए मॉडल लॉन्च से चीजे पूरी तरह से साफ हो जाएंगी कि वाकई में बैटरी पतली है या नहीं।

अपकमिंग आईफोन 17 एयर मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि, ये एपल के अब तक का सबसे पतला फोन होगा। इससे पहले ऐपल का सबसे स्लिम मॉडल आईफोन 6 था, जिसकी थिकनेस 6mm से कम थी। अपकमिंग आईफोन 17 एयर के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी 2,900mAh की बैटरी दे सकती है।

आईफोन 17 सीरीज डिटेल्स

आईफोन 17 एयर के साथ-साथ एपल इस साल आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 मॉडल लॉन्च करेगी। अपकमिंग आईफोन 17 एयर मॉडल कंपनी ने आईफोन 16 प्लस को रिप्लेस करेगा। इससे पहले कंपनी ने मिनी मॉडल के बदले बड़ी स्क्रीन वाले प्लस मॉडल को अपने लाइनअप में शामिल किया था। एपल के अपकमिंग आईफोन मॉडल की कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़