iPhone 17 सीरीज की जोरदार डिमांड, प्री-ऑर्डर्स में आईफोन 16 को पछाड़ा

iPhone 17
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 16 2025 6:22PM

ऐपल की आईफोन 17 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन एयर और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल हैं। भारत सहित बहुत से इंटरनेशनल मार्केट्स में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं।

पिछले हफ्ते लॉन्च की गई ऐपल की आईफोन 17 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन एयर और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल हैं। भारत सहित बहुत से इंटरनेशनल मार्केट्स में इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। 

TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि ऐपल को आईफोन 17 सीरीज के लिए मजबूत डिमांड मिल रही है। इसके लिए शुरुआती वीकेंड पर प्री-ऑर्डर्स की संख्या पिछले साल लॉन्च की गई आईफोन 16 सीरीज से ज्यादा रही है। ऐपल ने अधिक डिमांड को पूरा करने के लिए इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। Kuo ने कहा कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की मैन्युफैक्चरिंग में वर्ष-दर वर्ष आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

हालांकि, Kuo ने कहा है कि नई स्मार्टफोन सीरीज के आईफोन एयर के लिए प्री-ऑर्डर्स पिछले पेश किए गए आईफोन 16 प्लस की तुलना में कम दिख रहे हैं। ऐपल की नई स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए सबसे अधिक डिमांड मिल रही है। इस साल की दूसरी तिमाही में आईफोन 16 इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। ये लगातार दूसरी तिमाही है जब इस स्मार्टफोन ने सेल्स में पहला  स्थान हासिल किया। इसके बाद आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16 प्रो हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़