Online Fraud पर Google का 'सर्जिकल स्ट्राइक', Circle to Search फीचर से Scam की पहचान

New Google AI Tool
Unspalsh

बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए गूगल ने एंड्रॉयड फोन में अपना Circle to Search फीचर अपडेट किया है, जो AI की मदद से किसी भी संदिग्ध मैसेज को घेरते ही उसकी प्रामाणिकता की जांच कर स्कैम का पता लगाता है। यह नया सेफ्टी टूल यूजर्स को बिना किसी लिंक पर क्लिक किए फर्जी मैसेज पहचानने और धोखाधड़ी से बचने में मदद करता है।

जैसे-जैसे तकनीकी बढ़ती जा रही हैं वैसे ही ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले भी नए-नए तरीके अपनाने में लग जाते हैं और टेक्सट मैसेज आज भी उनकी सबसे पसंदीदा चाल में से एक है। कभी बैंक से जुड़ा फर्जी अलर्ट, तो कभी अकाउंट ब्लॉक होने की धमकी। अक्सर इस तरह के मैसेज यूजर को डराकर जल्दबाजी में गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। इसी खतरे को देखते हुए Google ने Android फोन में अपने Circle to Search फीचर को एक अहम सेफ्टी अपडेट दिया है।

क्यों पहचानना मुश्किल हो गए हैं स्कैम मैसेज

पहले नकली मैसेज में भाषा की गलतियां और संदिग्ध लिंक देखकर उन्हें पहचानना आसान होता था। लेकिन अब स्कैम मैसेज इतने साफ-सुथरे और पेशेवर अंदाज़ में लिखे जाने लगे हैं कि पहली नजर में असली और फर्जी में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है। इसी कारण अब पढ़े-लिखे और सावधान लोग भी कई बार धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।

Circle to Search में जुड़ा नया सुरक्षा फीचर

Google ने इस समस्या से निपटने के लिए Circle to Search फीचर पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूजर को न तो किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होती है और न ही किसी मैसेज का जवाब देना पड़ता है। स्क्रीन पर दिखाई देने वाले टेक्स्ट को सीधे जांचकर उसकी सच्चाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मैसेज को घेरते ही मिल जाएगी जानकारी

Circle to Search इस्तेमाल करने के लिए होम बटन या नेविगेशन बार को कुछ सेकंड दबाकर रखें। फीचर एक्टिव होते ही संदिग्ध मैसेज के चारों ओर उंगली से गोला बनाएं। Google का AI सिस्टम उस टेक्सट को तुरंत एनालाइज करता है और ऑनलाइन मौजूद जानकारी से मिलान कर बताता है कि मैसेज स्कैम हो सकता है या नहीं।

Circle to Search नहीं है तो क्या करें

आपको बताते चलें कि यह फीचर सिर्फ अलर्ट नहीं देता, बल्कि यह भी बताता है कि मैसेज में कौन-सी बातें संदिग्ध लगीं। इससे यूजर भविष्य में आने वाले ऐसे फर्जी मैसेज को खुद पहचानने में ज्यादा सर्तक और समझदार बन पाते हैं।

अगर आपके एंड्रॉयड फोन में Circle to Search फीचर नहीं है, तो आप Google Lens का उपयोग एक अच्छे विकल्प के रूप में कर सकते हैं। किसी संदिग्ध मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे Lens से स्कैन करने पर आपको उससे जुड़े संभावित फ्रॉड की जानकारी और जरूरी चेतावनियां मिल सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़