OnePlus ने लॉन्च किए तीन Android TV, कीमत 12,999 रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स

oneplus tv

OnePlus TV Y की बात करें तो यह टीवी बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस टीवी में 32 इंच और 43 इंच के मॉडल हैं। ये स्मार्ट टीवी ऑक्सीजन प्ले, वनप्लस कनेक्ट और कई अनोखे फीचर्स के साथ आते हैं।

OnePlus ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। वनप्लस के ये नए टीवी काफी किफायती हैं। वनप्लस ने अपनी नई यू सीरीज़ और वाई सीरीज़ स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाया है। OnePlus Y सीरीज़ के टीवी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि OnePlus U सीरीज़ में एक मात्र मॉडल है जिसे 49,999 रुपये में बेचा जाएगा। वनप्लस के ये टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक OnePlus TV Y सीरीज़ में दो मॉडल हैं। एक 32 इंच मॉडल एचडी रिजॉल्यूशन (1,366x768 पिक्सल) और दूसरा 43 इंच मॉडल फुल-एचडी रिजॉल्यूशन (1,920x1,080 पिक्सल) है। वहीं, OnePlus TV U सीरीज़ का एक मात्र मॉडल 55 इंच वाला है जो अल्ट्रा-एचडी (3840x2160 पिक्सल) स्क्रीन से लैस है।

इसे भी पढ़ें: वन प्लस लेकर आया 20 हज़ार से कम में सस्ता स्मार्ट टीवी

OnePlus TV 2020 के स्पेसिफिकेशन

- OnePlus TV Y की बात करें तो यह टीवी बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए लाया गया है। 

- इस टीवी में 32 इंच और 43 इंच के मॉडल हैं। ये स्मार्ट टीवी ऑक्सीजन प्ले, वनप्लस कनेक्ट और कई अनोखे फीचर्स के साथ आते हैं। 

- वहीं, OnePlus TV U सीरीज़ का एक मात्र मॉडल 55 इंच का है। 

- यह 4K एलईडी स्क्रीन और डॉल्बी विज़न एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। 

- OnePlus TV 55U1 की किनारों पर मोटाई 6.9 मिलीमीटर है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 95 प्रतिशत है। इसके अलावा ऑक्सीजन प्ले और वनप्लस कनेक्ट ऐप स्मूथ कनेक्टिविटी के काम आएंगे। 

- रिमोट से आपको Netflix और Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा। इनके लिए शॉर्ट कीज़ हैं। इसका इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए भी हो सकता है।

- दोनों सीरीज़ के सभी स्मार्ट टीवी Android TV 9 Pie पर चलते हैं। इन्हें गूगल असिस्टेंट, गूगल क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस मिला है। 

- वनप्लस की वाई सीरीज़ के बारे में 20 वॉट साउंड आउटपुट का दावा है। वहीं, यू सीरीज़ में 30 वॉट वाला चार स्पीकर सेटअप है। इसमें डॉल्बी एटमस ऑडियो के लिए भी सपोर्ट है। 

- इसके अलावा आप टेलीविज़न का इस्तेमाल वायरलेस स्पीकर के तौर पर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में हुए लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

OnePlus TV की कीमत

OnePlus TV Y सीरीज के 32 इंच वाले वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वेरिएंट 22,999 रुपये में बिकेगा। वहीं, OnePlus TV U सीरीज़ का एक मात्र मॉडल 49,999 रुपये का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़