दमदार बैटरी वाला ओप्पो ए53 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स

ओप्पो के ए53 फोन में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसकी स्क्रीन का रेज़ल्यूशन 720x1,600 पिक्सल्स है। साथ ही, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 7.2 पर काम करता है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। हांलाकि ओप्पो का ए53 स्मार्टफोन इंडोनेशिया के बाज़ार में पहले ही लॉन्च हो चुका है। साथ ही, हम आपको बता दें कि यह फोन मौजूदा ओप्पो ए53 का लेटेस्ट वर्ज़न है, जिसे कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरूआती कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। टेक एक्सपर्ट का मानना है कि इस फोन का सीधा मुकाबला नए फोन नोकिया 5.3 से होगा, जो कि इसके साथ ही लॉन्च हुआ है। फोन के अलावा कंपनी ने भारत में 10,000 एमएएच क्षमता वाला पॉवर बैंक 2 भी लॉन्च कर दिया है, जो कि 18 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है। मार्केट में इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है।
इसे भी पढ़ें: बारिश में या पानी में गिरकर भीग जाए फोन तो जल्द करें यह उपाय
तो यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहें हैं तो आइए जानते हैं ओप्पो ए53 स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के बारे में जिन्हें आपको अवश्य देखना चाहिए-
ओप्पो ए53 के फीचर्स-
ओप्पो के ए53 फोन में 6.5-इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसकी स्क्रीन का रेज़ल्यूशन 720x1,600 पिक्सल्स है। साथ ही, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह फोन एंड्रॉयड 10 के साथ कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 7.2 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 का प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है-4जीबी/64 जीबी और 6 जीबी /128 जीबी। आप चाहें तो इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिये 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
ओप्पो ए53 फोन का कैमरा-
यदि बात करें इस नए फोन के कैमरे की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें सबसे पहले है 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा। इसके अलावा इसमें एफ/2.4 का 2 एमपी का मैक्रो कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। साथ ही, सेल्फी के लिए यूज़र को इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।
ओप्पो ए53 के स्पेसिफिकेशंस-
ओप्पो के ए53 फोन में आपको दमदार 5000 एमएएच क्षमता की बैटरी 18 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। इस फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 4जी VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मिलता है। साथ ही, इस फोन का वड़न केवल 186 ग्राम है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है- इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेरी व्हाइट और फैंसी ब्लू।
इसे भी पढ़ें: रेडमी का मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत
ओप्पो ए53 फोन की कीमत-
भारत में ओप्पो ए53 की शुरूआती कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। यदि आप इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 15,490 रुपये में ले सकते हैं। आप यह दमदार स्मार्टफोन ऑनलाइन ई-कॉम पोर्टल फ्लिपकॉर्ट से खरीद सकते हैं। साथ ही, यहाँ आपको कई बेहतरीन ऑफर्स के साथ-साथ बैंक ऑफर भी मिलेंगे।
- शैव्या शुक्ला
अन्य न्यूज़











