डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं यह स्वदेशी ऐप्स

Indian apps

कू एप्प एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म है जहां यूज़र्स भारतीय भाषाओं में न्यूज़ और अपने विचार एक दूसरे से शेयर और दूसरों से इंटरेक्ट भी कर सकते हैं। इस एप्प पर अपनी मातृभाषा में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के ज़रिये आपनी बात रखने की सुविधा मिलती है।

जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह मन की बात करते हैं। और इसके ज़रिये अपनी बात कहते हैं और सुनते भी हैं। यह बात तो सभी ही जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्रीजी कितने टेक सैवी हैं। वह टेक्नोलॉजी को काफी पसंद करते हैं। और यही मुद्दा इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उठाया गया है। इस दौरान आज उन्होंने भारतीय एप्स का ज़िक्र किया और हमारी यूथ को कंप्यूटर गेम्स व एप्प बनाने के लिए प्रेरित भी किया व इस्तेमाल करने की भी सलाह दी। 

पीएम ने एप्प इन्नोवेशन चैलेंज की भी जानकारी दी। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा एप्प बनाने वाले विजेताओं के बारे में बताया। इस एप्प चैलेंज में सोशल मीडिया, गेम्स कैटेगरी, एंटरटेनमेंट, ई-लर्निंग समेत 9 तरह की कैटेगरी शामिल थी। जिसमें से कुछ विजेता ऐप्स के नाम हैं- कैप्शनप्लस, मीम चैट, चिंगारी, लॉजिकली, हिट-विकेट, कुटिकी किड्स, स्टेपसेटगो, ज़ोहो इनवॉयस, हेलो इंग्लिश, आदि।

इसे भी पढ़ें: 5G नेटवर्क से इंटरनेट की दुनिया में कौन से बड़े बदलाव होंगे

चलिए विस्तार से जानते हैं कुछ ऐप्स के बारे में, जिन्हें सरकार ने विजेता घोषित किया है-

      

Kutuki App-

कुटुकि एप्प एक किड्स लर्निंग एप्प है, जहां बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ले सकते हैं। ये छोटे बच्चों के लिए एक ऐसा इंटरएक्टिव एप्प है जिसमें गानों और कहानियों के ज़रिये बातों-बातों में ही मैथ्स और साइंस में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस एप्प में एक्टिविटीज के साथ-साथ खेल भी मौजूद है।

Chingari App-

इस एप्प की बात करें तो यह शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प है, जो कि मेड इन इंडिया है। इस एप्प के इस्तेमाल से यूज़र्स एंटरटेनमेंट, ट्रेंडिंग, फनी और एजुकेशनल विडियोज़ बना सकते हैं। टेक एक्सपर्ट के अनुसार भारत में यह एप्प टिक-टॉक को टक्कर दे रहा है। यह एप्प अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजरात, पंजाबी और मराठी समेत 11 भाषाएं सपॉर्ट करता है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: बारिश में या पानी में गिरकर भीग जाए फोन तो जल्द करें यह उपाय

Step set go- 

जिन ऐप्स का ज़िक्र पीएम मोदी ने किया उनमें से एक है ‘स्टेप सेट गो’। यह एक फिटनेस एप्प है, जिसके ज़रिये आप कितना चले हैं, कितनी कैलोरी बर्न की, आदि का सारा हिसाब रख सकते हैं। साथ ही, ये एप्प आपको फिट रहने के लिये भी मोटीवेट करता है। आपको यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।  

Koo App-

कू एप्प एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म है जहां यूज़र्स भारतीय भाषाओं में न्यूज़ और अपने विचार एक दूसरे से शेयर और दूसरों से इंटरेक्ट भी कर सकते हैं। इस एप्प पर अपनी मातृभाषा में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के ज़रिये आपनी बात रखने की सुविधा मिलती है। जैसे कि टीवी न्यूज़ चैनल पर आपने लोगों को अपनी राय या बहस करते देखा है, ठीक वैसे ही यह काम करता है। आप विभिन्न शहरों व भाषा में अलग-अलग कैटगरी की न्यूज़ ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इसके दस लाख से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं और इसे 4.7 रेटिंग भी मिली हुई है।

AskSarkar App-

पीएम मोदी ने आस्क सरकार एप्प के बारे में भी ज़िक्र किया। इस एप्प में चैट बोट के ज़रिये कोई भी व्यक्ति बात कर सकता है और सरकारी योजनाओं के बारे में सही जानकारी हासिल कर सकता है। इसमें यूज़र ऑडियो, टेक्स्ट और वीडियो सहित तीनों तरीकों से सरकारी योजनाओं के बारे में पूछ सकता है। इस एप्प में 12 से ज्यादा भारतीय मातृभाषा और कुछ विदेशी भाषाएं भी शामिल है। साथ ही, आप इस एप्प को फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़