Redmi Note 9 लॉन्च, इसमे हैं क्वाड कैमरा सेटअप और शानदार बैटरी

Redmi Note 9

रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है।

Xiaomi ने Redmi Note 9 लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 9 फोन में कंपनी ने होल-पंच डिस्प्ले दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेट अप, मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर आदि दिया गया है। इस फोन का डिजाइनट काफी अच्छा है और ये बाकी के फोन से इसको अलग बनाता है। इसके अलावा हैंडसेट में कंपनी ने बड़ी बैटरी दी है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: कैसे रखें 'हैकर्स' से अपने स्मार्ट फोन को सुरक्षित?

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। 

- रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। 

- फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। 

- फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

- कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का  Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं।

- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: जानिए एप्पल के सबसे सस्ते फोन iPhone SE (2020) के फीचर्स और कीमत

Redmi Note 9  की कीमत और उपलब्धता

रेडमी नोट 9 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत $199 है और इसके 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज का दाम $249 (करीब 18,900 रुपये) है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंग में बेच जाएगा। इसकी बिक्री चुनिंदा मार्केट में मई महीने से शुरू होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़