Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Note 9, जानिए फीचर्स, कीमत और ऑफर्स

samsung-galaxy-note-9-launched-in-india-know-features-price-and-offers
[email protected] । Aug 14 2018 1:44PM

सैमसंग ने अपना शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की भारत में कीमत 67,900 रुपये रखी गई है।

सैमसंग ने अपना शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की भारत में कीमत 67,900 रुपये  रखी गई है। इस फोन को भारत से पहले सैमसंग ने न्यूयॉर्क में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही फोन के साथ में S पेन दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।

- भारत में यह स्मार्टफोन एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में मिलेगा।

- इस फोन के 2 वैरिएंट हैं एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 512GB स्टोरेज।

- कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा।

- इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

- इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ आपको S Pen मिलेगा जो ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 9 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 67,900 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप इंड मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल कर इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, सैमसंग शॉप पर यह फोन 6,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़