गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024, आएंगे एक से अधिक प्रीमियम फोन

Samsung Galaxy
Creative Commons licenses

निश्चित रूप से गैलेक्सी ए सीरीज का कैमरा जबरदस्त फीचर रहा है। s24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिलेगा तो 50 मेगापिक्सल के टेल फोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है।

मोबाइल की दुनिया का सैमसंग बड़ा प्लेयर है और इसने अपनी सेल्स से इस बात को साबित भी किया है। खासकर जब इसकी प्रीमियम सीरीज की बात करते हैं तो आने वाला इवेंट इसमें माइलस्टोन साबित हो सकता है। इसका कारण बड़ा साफ है क्योंकि 2024 की शुरुआत में ही इसका अनपैक्ड इवेंट होगा जिसमें सैमसंग गैलेक्सी s24 और s24 प्लस के साथ s24 अल्ट्रा मोबाइल्स की पेशकश की जाने की खबरें हैं। 

बहुत उम्मीद है कि इस संबंध में ऑफिशल अनाउंसमेंट जल्द से जल्द हो। आपको बता दें कि यह बड़ा इवेंट अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: खरीदने से पहले जान लें Apple iPhone 15 and 15 plus की खूबियां

इसी क्रम में अगर सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं, तो गैलेक्सी s24  में बेज़ल आकार को कम कर दर्शकों के सामने ला सकते हैं, जबकि गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में कर्व आगे मिल सकता है। सबसे खास बात यह है कि तीनों फ्लैगशिप मोबाइल्स में आपको टाइटेनियम का फ्रेम मिलेगा। इसी प्रकार से अगर डिस्प्ले की बात करें तो s24 में 6.2 इंच s24 प्लस में 6.7 इंच और s24 अल्ट्रा में 6.8 इंच की AMOLED  स्क्रीन आपको मिलेगी। इसमें अल्ट्रा मॉडल 2,200 निट्स सनलाइट तक पिक ब्राइटनेस शामिल किया जा सकता है। 

निश्चित रूप से गैलेक्सी ए सीरीज का कैमरा जबरदस्त फीचर रहा है। s24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिलेगा तो 50 मेगापिक्सल के टेल  फोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। जाहिर तौर पर यह धमाकेदार होगा। वहीं s24 प्लस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस वाले हो सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल करने की बात हो रही है। 

बैटरी के मामले में s24 में 5000mAh या 4900mAh की बैटरी 25 वॉट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। जबकि गैलेक्सी s24 प्लस में भी इतना ही बैटरी होगी तो अल्ट्रा में  5100mAh की बैटरी 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। आपको बता दें कि यह सभी प्रीमियम मॉडल एंड्राइड 14 आधारित OneUI 6 बेस्ड हो सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़