आ गया सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन

अगर आप भी औरों की तरह एक सेल्फी लवर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो लेकर आई है सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन एफ3।

आजकल लोग कोई भी स्मार्टफोन लेने से पहले उस स्मार्टफोन की कैमरा क्वॉलिटी और साथ ही साथ सैल्फी कैमरा कैसा है, उस और ज्यादा ध्यान देते हैं। बच्चे हों या बड़े, आज कल सभी को सेल्फी लेने का क्रेज़ है। लोग जहां-तहां सेल्फी लेने में व्यस्त हैं। और अगर आप भी औरों की तरह एक सेल्फी लवर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो लेकर आई है सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन एफ3। यह फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि इसकी खासियत है फोन का ड्यूल सेल्फी कैमरा। कंपनी ने ओप्पो एफ3 को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि, ओप्पो एफ3 पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए ओप्पो एफ3 प्लस का स्टैंडर्ड वर्जन है।

चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस फोन के फीचर्स, जो इस फोन को और भी खास बनाते हैं:

1.   सेल्फी लवर्स के लिए ओप्पो एफ3 अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत, इसका कैमरा है जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा ग्रुप सेल्फी के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी इस फोन में दिया गया है। 

2.   साथ ही, इसमें एक खास तरह का फेशियल रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है जो सेल्फी के दैरान फ्रेम में तीन से ज्यादा लोग होने पर ग्रुप सेल्फी के लिए नोटिफिकेशन देता है। 

3.   डिस्प्ले की बात करें तो, इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है।

4.   स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिये 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

5.   ओप्पो एफ 3 में आपको 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750टी प्रोसेसर मिलता है। हालांकि फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर यूआई 3.0 पर काम करता है। 

6.   इस सेल्‍फी एक्‍सपर्ट एफ3 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4G वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। पावर देने फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

7.   अगर बात की जाए एंड्रायड में बैटरी खपत की, तो कंपनी ने इसमें दमदार 3200mAh की बैटरी दी है।

8.   कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल नैनो सिम, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी सेंसर और ई-कंपास इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। 

9.   इस फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है जिसमें आप दो 4जी सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में आप एक साथ दो व्हाट्सएप्प अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को क्लोन का नाम दिया है।

10.  ओप्पो एफ3 में मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर मौजूद है। और इसका डाइमेंशन 153.3x75.2x7.3 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली सेल 13 मई से शुरू होगी और कस्टमर इसके लिए 12 मई से ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस नए फोन को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ग्राहक ऑफलाइन तरीके से कंपनी के स्टोर्स से प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं। एफ3 सीरीज़ के इस फोन को ग्राहक गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़