तत्काल ट्रेन टिकट बुक अब मिनटों में होगी, बस IRCTC के इस फीचर का करें इस्तेमाल

Tatkal train ticket booking
Unsplash

जब हम कहीं जाने का प्लान करते हैं, तो सबसे बड़ी समस्या होती है ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलना। कई बार ट्रेन टिकट ही नहीं मिलती है। जिस वजह से हमारे कई प्लान कैंसिल हो जाते हैं। लेकिन अब यह समस्या होगी दूर, आईआरसीटीसी के इस फीचर के जरिए आप भी ट्रेन कं तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन में सफर करना सबसे खुशनुमा होता है। रात को ट्रेन का सफर और भी आनंदमय होता है। लेकिन समस्या जब आती है सही समय में अगर ट्रेन की टिकट न मिले। कई महीनों से लोग ट्रेन की टिकट देखते हैं। लेकिन फिर भी टिकट नहीं मिलती है, जिस वजह से कुछ प्लान कैंसिल भी हो जाते हैं। लेकिन अब आप आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट और ई-वॉलेट फीचर का इस्तेमाल करके फटाफट से तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक करें

दरअसल, आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट फीचर में आप पहले से ही पैसेंजर के नाम, उम्र, लिंग आदि को एड करके टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान कर सकता है। जब आप तत्काल टिकट बुक करते समय आपको Book Now के बटन पर क्लिक करें, फिर मास्टर लिस्ट से पैसेंजर को एड करना है। इससे आपको समय की बचत होगी। टिकट बुक करते समय से पहले आप ई-बॉलेट में पैसों को एड कर सकते हैं। ऐसे में टिकट बुक करते समय कार्ड डिटेल्स का एड नहीं होगा। बता दें कि, ऐसा करने से आपका काफी समय की बचत होगी और ट्रेन टिकट बुक होने की संभावना काफी हद तकर बढ़ जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़