Aadhaar Card धारकों को लगा झटका! UIDAI ने महंगा किया PVC Card, जानें नई Online कीमत

 Aadhaar PVC Card Price
प्रतिरूप फोटो
AI Generated

UIDAI ने PVC Aadhaar Card की ऑनलाइन फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी है, जिससे यह 25 रुपये महंगा हो गया है। इस नई कीमत में टैक्स और डिलीवरी चार्ज शामिल हैं, हालांकि myAadhaar पोर्टल से कार्ड ऑर्डर करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हाल ही में UIDAI ने PVC Aadhaar Card की फीस बढ़ा दी है। दरअसल, पहले ATM जैसा आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये फीस के तौर पर देने होते थे। अब इस कार्ड की कीमत बढ़ गई है। इस PVC कार्ड बनवाने के लिए 75 रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि, इसकी नई कीमत 1 जनवरी, 2026 से लागू हुई है। लेकिन इसे ऑर्डर करने के प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आधार पीवीसी कार्ड, myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के लिए केवल आपका आधार नंबर पर्याप्त होता है। जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीधे आपके घर भेज दिया जाता है। ध्यान रखें कि कार्ड उसी पते पर डिलीवर होगा जो आपके आधार रिकॉर्ड में दर्ज है।

25 रुपये महंगा हो गया प्लास्टिक का PVC आधार कार्ड

 अब UIDAI ने आधार पीवीसी कार्ड की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। इस नई कीमत में टैक्स और डिलीवरी चार्ज शामिल हैं। बता दें कि 2020 में यह सर्विस शुरु होने के बाद इसकी पहली बार कीमत बढ़ाई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि आधार पीवीसी कार्ड, प्लास्टिक का बना आधार कार्ड होता है, जिसे आसानी से जेब में रख सकते हैं। यह दिखने में ATM कार्ड जैसा दिखता है। गौरतलब है कि कागज वाले आधार कार्ड से ज्यादा टिकता नहीं है और आसानी से फटता नहीं है। इस कार्ड में सुरक्षा के अतिरिक्त फीचर्स भी होते हैं। बता दें कि, यह कार्ड बिल्कुल आपके रेगुलर आधार लेटर और ई-आधार डॉक्यमेंट की तरह मान्य रहेगा।

कितने दिन में होता है डिलीवर?

जब ऑनलाइन ऑर्डर करने के कुछ ही दिनों बाद PVC Aadhaar Card आपके घर आ जाता है। ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद UIDAI प्रिंटेड पीवीसी कार्ड को पांच वर्किंग डेज के अंदर इंडिया पोस्ट को भेज देता है। फिर यह कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आधार डेटाबेस से जुड़े पते पर डिलीवर किया जाता है। पीवीसी आधार कार्ड की डिलीवरी का समय आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है। आमतौर पर स्पीड पोस्ट जिस अवधि में आपके पते तक कोई पार्सल पहुंचाती है, उसी समय सीमा में यह कार्ड भी आपके घर तक भेज दिया जाता है।

अब कैसे ऑर्डर करें PVC आधार कार्ड?

- सबसे पहले आप myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के माध्यम से PVC Aadhaar card ऑर्डर कर सकते हैं।

- पोर्टल पर जाने के बाद आपको पहले लॉग इन करना होगा। लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद Login With OTP पर क्लिक कर दें।

- ऐसा करने से आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। इसे डालकर लॉग इन कर लें।

- अब Order PVC Aadhaar Card पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल स्क्रीन पर आएगी।

- अब आपको आग बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें।

- फिर पेमेंट करें और पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर हो जाएगा।

- इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। यह तरीका काफी आसान है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़