Vivo Y93 में है डुअल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम, जानिए कीमत

vivo-y93-launched-in-india-with-4gb-ram-and-dual-rear-camera
[email protected] । Dec 27 2018 10:01AM

वीवो वाई93 की कीमत भारतीय बाजार में 13,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को आप वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। फोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है।

चीनी कंपनी वीवो ने अपना एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo Y93 है। Vivo Y93 की खासियत की बात करें तो फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ और मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आइये जानते हैं फोन के और भी स्पेसिफिकेशन के बारे में।


इसे भी पढ़ेंः कंप्यूटर व लैपटॉप से ज्यादा RAM वाले इन स्मार्टफोन्स ने मचा रखा है धमाल

Vivo Y93 के स्पेसिफिकेशन

- स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 

- Vivo Y93 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।

- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है।

- Vivo Y93 में 4 जीबी रैम दी गई है।

- फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

- चीन में लॉन्च किए गए वैरिएंट में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है,  फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।

- फोन को 4,030 एमएएच की बैटरी पावर देती है।

- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः OnePlus 6T McLaren Edition भारत में लॉन्च, इसमें है 10 जीबी रैम

वाई93 की कीमत और उपलब्धता

वीवो वाई93 की कीमत भारतीय बाजार में 13,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को आप वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। फोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़