Meta के इन दो प्लेटफॉर्म पर आ गया है बहुत काम का फीचर, सिक्योरिटी होगी अब डबल

 WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 24 2025 7:25PM

व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर ऑनलाइन स्कैम अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहे हैं। मेटा ने बताया है कि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐसे अपडेट आने वाले हैं। जो यूजर्स को वीडियो कॉल या मैसेजिंग में होने वाले संभावित धोखाधड़ी से सचेत करेंगे।

मेटा के प्लेटफॉर्म व्हॉट्सऐप और फेसबुक पर ऑनलाइन स्कैम अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहे हैं। मेटा ने बताया है कि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐसे अपडेट आने वाले हैं। जो यूजर्स को वीडियो कॉल या मैसेजिंग में होने वाले संभावित धोखाधड़ी से सचेत करेंगे। पिछले समय में कई लोगों ने देखा कि धोखेबाज़ वीडियो कॉल के दौरान घंटों तक उन्हें फंसा कर उनके बैंकिंग या निजी डेटा चुराने में सफल हो जाते थे। 

अब मेटा की नई सुरक्षा सुविधा व्हॉट्सऐप यूजर्स को स्क्रीन शेयर करने से पहले चेतावनी दिखाएगी। अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, तो एक पॉप-अप मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा, सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ ही स्क्रीन शेयर करें। 

वे अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सारी जानकारी देख सकते हैं, जिसमें बैंकिंग जानकारी भी शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग एन्ड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और व्हॉट्सऐप द्वारा रिकॉर्ड नहीं किया जाता। 

ये फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए जरूरी है। जिन्होंने कभी किसी धोखेबाज के झांसे में आकर सेंसिटिव जानकारी शेयर कर दी। अब यूजर को मकसद लेने का समय मिलेगा और प्लेटफॉर्म चेतावनी देकर उन्हें बचाने की कोशिश करेगा। 

इसके बाद एआई की मदद से ये समीक्षा की जाएगी और यूजर को बताया जाएगा कि स्कैमस्टर्स इस तरह के मैसेज का इस्तेमाल किस तरह डेटा चुराने या धोखाधड़ी करने में कर सकते हैं। 

इसके अलावा भारत में यूपीआई ने भी पैसे भेजने से पहले चेतावनी देने का फीचर शामिल किया है। मेटा ने हाल ही में वॉट्स में पेमेंट रिक्वेस्ट फीचर को बंद किया ताकि स्कैमस्टर्स पैसे चुराने में सक्षम न हों। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़