WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई, कहा- हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते

WhatsApp

मैसेंजिंग ऐप सिगनल व्हाट्सऐप का बेहतर विकल्प हो सकता है। व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के आने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। व्हाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने व्हाट्सऐप को छोड़ने के बाद Signal App में 2017 में करीब 50 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया था।

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया है। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp New Privacy Policy) के मुताबिक एक यूजर का डाटा व्हाट्सऐप फेसबुक और उससे जुड़ी कंपनियों को शेयर करेगा। इस नई पॉलिसी के आने के बाद से ही एक बड़ा समूह अपनी डेटा प्राइवेसी को लेकर परेशान दिख रहा है। कई लोग अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं समझ रहे। आलोचनाओं के बाद अब व्हाट्सऐप ने सफाई दी है। व्हाट्सऐप ने कहा कि नई सेवा शर्तों से निजी चैट प्रभावित नहीं होंगे। व्हाट्सऐप के हेड विल कैथार्ट ने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिए अपडेट की है। उन्होंने कहा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ, हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते हैं और न ही। हम इस तकनीक और विश्व स्तर पर इसका बचाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: एप्स की सूची में पहले स्थान पर पहुंचा Signal एप ! डाउनलोड करने वालों की आई बाढ़

व्हाट्सऐप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी में फ़ेसबुक और इससे जुड़ी कंपनियों के साथ अपने यूज़र्स का डेटा शेयर करने की बात का साफ़ तौर पर ज़िक्र किया है। नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (आईपी एड्रेस) फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी अन्य थर्ड पार्टी को दे सकता है। व्हाट्सऐप के पास अब बैट्री लेवल, सिग्नल, ब्राउजर, भाषा, टाइम ज़ोन फ़ोन नंबर, आदि जानकारियां भी इकट्ठा करेगा। आप वॉट्सऐप का ‘लोकेशन’ फ़ीचर यूज करें या न करें, आपके आईपी एड्रेस, फ़ोन नंबर, देश और शहर आदि की जानकारी व्हाट्सऐप के पास मौजूद होगी। व्हाट्सऐप ने भारत में पेमेंट सेवा शुरू कर दी है और इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपके पेमेंट अकाउंट और ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी जानकारियां इकठ्ठा की जाएगी।

अगर आप अपने मोबाइल से ऐप डिलीट करते हैं और ‘माई अकाउंट’ सेक्शन में जाकर ‘इन-ऐप डिलीट’ का ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो आपका पूरा डेटा कंपनी के पास रह जाएगा। 

आइए जानते हैं 2 ऐसे पॉप्युलर विकल्प के बारे में जो WhatsApp का अच्छा रिप्लेसमेंट हैं। 

सिग्नल

मैसेंजिंग ऐप सिगनल व्हाट्सऐप का बेहतर विकल्प हो सकता है। व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के आने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। व्हाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने व्हाट्सऐप को छोड़ने के बाद Signal App में 2017 में करीब 50 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया था। 2021 के शुरू होते ही Signal का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का दावा है कि Signal आपको कोई डाटा शेयर या स्टोर नहीं करता।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp ला रहा यह नए 3 फीचर्स, बदल जाएगा आपका चैटिंग एक्सपीरियंस

टेलीग्राम 

टेलीग्राम मैसेंजिंग ऐप के रूप में काफी पॉपुलर हो चुका है। यह भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है। इसमें मैसेजिंग एप्लिकेशन में इन-ऐप बॉट, ऑडियो और वीडियो भेजने की भी सुविधा है। इसके जरिये मल्टीमीडिया फाइल शेयरिंग का ऑप्शन भी मौजूद है। इसे आप मोबाइल के साथ ही डेस्कॉप और टैब पर भी एक्सेस कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़