WhatsApp का नया Parental Control, अब माता-पिता की निगरानी में रहेंगे बच्चों के Accounts

WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Unspalsh

वॉट्सऐप 'सेकेंडरी अकाउंट' नामक एक नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट से जुड़कर उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर से पेरेंट्स यह तय कर पाएंगे कि बच्चे की प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन कौन देखेगा, लेकिन वे बच्चों की चैट या कॉल नहीं देख पाएंगे।

मेटा स्वामित्व WhatsApp अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते रहता है। आज के समय में दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स लेकर आती रहती है। अब WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नाबालिग यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। हाल ही रिपोर्ट से पता चला है कि मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट की प्राइवेसी और इंटरैक्शन को कंट्रोल कर पाएंगे।

दरअसल, WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की हालिए रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए Secondary Accounts नाम का नया सिस्टम तैयार कर रहा है। आपको बता दें कि, ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और Android बीटा वर्जन में अलग-अलग रीजन में दिखाई दे सकता है।

समझिए क्या Secondary Account?

साधारण शब्दों में बताए तो Secondary Account खासतौर पर बच्चों और किशोरों के लिए डिजाइन किए जाएंगे। इन खास अकाउंट्स को एक Primary Account से कनेक्ट कर दिया जाएगा, जो कि माता-पिता या अभिभावक का हो सकता है। दोनों अकाउंट्स को एक खास तरह के लिंक के जरिए जोड़ा जाएगा।

पेरेंट्स को मिलेंगे ये कंट्रोल

रिपोर्ट के अनुसार, पैरेंट अकाउंट से बच्चे के अकाउंट की कई गोपनीयता सेटिंग्स को नियंत्रित किया जा सकेगा। प्राइमरी अकाउंट के जरिए यह तय किया जा सकेगा कि बच्चे की प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और “Aboutजानकारी कौन देख सकता है। इसके अलावा, रीड रिसीट्स यानी ब्लू टिक को ऑन या ऑफ करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त, कौन बच्चे को ग्रुप में ऐड कर सकता है इसका कंट्रोल भी पेरेंट्स के पास होगा। हालांकि, पेरेंट्स को बच्चे की एक्टिविटी से जुड़े कुछ अपडेट तो मिलेंगे, लेकिन चैट लिस्ट, कॉल लॉग, मैसेज या कॉल की चैट्स नहीं नजर आएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़