कम बजट में भी हिमाचल प्रदेश की इन जगहों की करें सैर

dharamshala
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Oct 29 2022 2:58PM

अगर आप अपना वीकेंड पहाड़ों में बिताना चाहते हैं तो धर्मशाला की यात्रा करने से बेहतर और क्या हो सकता है। यहां पर आप ना केवल आध्यात्मिक आनंद उठा सकते हैं, बल्कि मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं।

यूं तो भारत के हर राज्य की अपनी एक अलग खूबसूरती और खूबी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की बात ही कुछ और है। यहां पर आकर कोई भी व्यक्ति खुद को प्रकृति के अधिक करीब महसूस करता है। सिर्फ देशभर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पर आना व घूमना चाहते हैं। लेकिन अधिकतर लोग सिर्फ इसलिए अपना प्लॉन कैंसिल कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाएंगे। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप कम बजट में भी एक्सप्लोर कर सकते हैं-

धर्मशाला

अगर आप अपना वीकेंड पहाड़ों में बिताना चाहते हैं तो धर्मशाला की यात्रा करने से बेहतर और क्या हो सकता है। यहां पर आप ना केवल आध्यात्मिक आनंद उठा सकते हैं, बल्कि मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको दो से तीन दिन यहां घूमने का खर्च 5000 रूपए से अधिक नहीं आएगा। आप यहां पर मैकलियोड गंज, नड्डी व्यूपॉइंट, त्रिउंड, धर्मकोट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के करीब स्थित हैं ये हिल स्टेशन, घूमकर आएं यहां पर

नारकंडा

नारकंडा वह स्थान है जो एक बजट फ्रेंडली ट्रेवल डेस्टिनेशन है। यहां पर हर व्यक्ति को एक बार अवश्य जाना चाहिए। यदि आप सर्दियों के दौरान वहां जाते हैं, तो स्कीइंग और कई स्नो एक्टिविटी का भी आनंद लेना चाहिए। नारकंडा में आप हाटू चोटी, तानी जुब्बर झील, नारकंडा मंदिर आदि जगहों को देख सकते हैं।

बीर

अगर आपको पैराग्लाइडिंग का शौक है तो आपको बीर जाना चाहिए। बीर कई बौद्ध मठों और आस-पास के छोटे-छोटे गांवों का भी घर है जहां आप अपनी बिजी लाइफ से दूर कुछ वक्त शांति में बिता सकते हैं। आप बीर में छुट्टी के दौरान पालमपुर और अंद्रेटा जैसी जगहों को भी अवश्य देखना चाहिए।

कसोल 

कुल्लू जिले में स्थित कसोल पार्वती नदी के तट पर स्थित एक शांतिपूर्ण गांव है। यह एक ऐसा स्थान है, जहां पर आप ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। कसोल में आप खीरगंगा, मलाणा और तोश आदि जगहों को जरूर देखना चाहिए। अगर आप यहां  पर चार से पांच दिन तक कसोल में घूमते हैं तो आपको करीबन दस हजार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़