New Year 2026: नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा ही नहीं, भारत की इन 5 बेस्ट Beach पर जाएं

New Year 2026
Unsplash

नया साल अब नजदीक है और ज्यादातर लोग छुट्टियों की योजना बनाने में जुटे हैं। अगर आप गोवा से हटकर किसी अलग और खास जगह पर जाना चाहती हैं, तो भारत का एक बेहद खूबसूरत बीच आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां आप सुकून भरे माहौल के साथ नए साल की यादगार और शानदार शुरुआत कर सकती हैं।

साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर धीरे-धीरे बीत रहा है। ऐसे में नए साल का वेलकम करने में अब ज्यादा दिन बचें नहीं हैं। इस दिन को अच्छे से बनाने के लिए लोग पार्टी करते हैं या कहीं घूमने जरुर जाते होंगे।  नया साल आ रहा हो और बीच पार्टी की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। अधिकत्तर लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा ही जाना पसंद करते हैं। भारत में केवल गोवा ही नहीं, बल्कि कई और  सुंदर बीच है जहां आप 2026 का वेलकम कर सकते हैं। आइए आपको भारत में कौन-कौन से बीच हैं, जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं।

गोकर्ण बीच, कर्नाटक

यदि आप गोवा नहीं जाना जाता चाहते हैं, तो कर्नाटक का गोकर्ण सबसे बेहतरीन बीच में से एक जगह है। यहां पर ओम बीच, कुडले बीच और हाफ-मून बीच काफी लोकप्रिय हैं। नए साल के जश्न के लिए यहां पर कैफे सजते हैं, लाइव म्यूजिक चलता है और बोनफायर पार्टी का अलग मजा मिलता है।

चेराई बीच, केरल

केरल में कई सुंदर-सुंदर बीचेस पाई जाती है। यहां का चेराई बीच में नए साल की पार्टी के लिए बेस्ट हो सकता है। जो नेचर लवर्स है उनके लिए नया साल मनाने के लिए सबसे बेस्ट है। यहां पर आपको गोवा जैसी ही फीलिंग मिलेगी।

वर्कला बीच, केरल

केरल का वर्कला बीच भारत की सबसे खूबसूरत बीच में से एक है। यह जगह तिरुवनंतपुरम में स्थित है, जहां ऊंची-ऊंची चट्टानों से दिखाई देता गहरा नीला समुद्र मन मोह लेता है। समुद्र तट के किनारे बने खूबसूरत कैफे और न्यू ईयर की रात का शानदार माहौल इसे बेहद खास बना देता है। यहां की पार्टी नाइट्स, कैफे कल्चर और स्वादिष्ट सी-फूड का अनुभव वाकई अलग ही स्तर का होता है जो इस जगह को यादगार बना देता है।

राधानगर बीच, अंडमान

अंडमान अपने बेहद खूबसूरत समुद्र तटों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। भले ही यहां घूमने के लिए बजट थोड़ा ज्यादा रखना पड़े, लेकिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन का अनुभव इसे पूरी तरह वसूल बना देता है। अंडमान का हैवलॉक आइलैंड स्थित राधानगर बीच खास तौर पर जाना जाता है, जिसे एशिया के सबसे सुंदर बीचों में शामिल किया जाता है और यहां का नजारा हर किसी का दिल जीत लेता है।

मांडवी बीच, गुजरात

यदि आप नए साल का जश्न के लिए बीच पर जाने का प्लान बना रहें, तो आप भारत की टॉप बीचेज प्लेसेस में से एक मांडवी बीच जा सकते हैं। यह बीच गुजरात में स्थित है। यहां पर आप सनसेट का सुंदर नजारा देख सकते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

- होटल और फ्लाइट एडवांस में बुक कर लें,बाद में आप महंगाई से बच सकें।

- बीच के लिए हल्के और कम्फर्टेबल कपड़े ही रखें।

- सनस्क्रीन और पावरबैंक के साथ लेकर जाएं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़