Arunachal Pradesh Travel: कम बजट में IRCTC दे रहा अरुणाचल प्रदेश को करीब से एक्सप्लोर करने का मौका, जानिए ट्रिप से जुड़ी पूरी डिटेल्स

जब भी अरुणाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो लोगों को लगता है कि यहां पर घूमने के लिए बहुत सारा पैसा लगेगा। ऐसा सोचकर वह अपनी ट्रिप बनाने से पहले ही कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब आपके सपने को IRCTC का एक टूर पैकेज कम बजट में पूरा कर सकता है।
जब भी इस राज्य में घूमने की बात होती है, तो लोगों को लगता है कि यहां पर घूमने के लिए बहुत सारा पैसा लगेगा। ऐसा सोचकर वह अपनी ट्रिप बनाने से पहले ही कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब आपके सपने को IRCTC का एक टूर पैकेज कम बजट में पूरा कर सकता है। वहीं आप इस टूर पैकेज के जरिए कम बजट में करीब से अरुणाचल प्रदेश को एक्सप्लोर कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Himachal Tourism: बर्फबारी, रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का आदर्श संगम है कुफरी
टूर पैकेज का नाम
बता दें कि IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम 'अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार' रखा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अरुणाचल प्रदेश की कई जगहें बौद्ध मठों के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं बौद्ध मठ हमारे देश में शांति के प्रतीक माने जाते हैं। इसलिए इस टूर पैकेज का नाम 'अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार' रखा गया है।
कब और कहां से होगी शुरूआत
इस टूर पैकेज की शुरूआत असम के गुवाहाटी शहर से 13 जून 2025 से होने वाली है। इस दौरान पर्यटकों को एसी ट्रैवलर बस से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
ये जगहें घूम सकते हैं आप
आपको इस टूर पैकेज में अरुणाचल वाया पूर्व गुवाहाटी- शांति का प्रवेश द्वार में कई जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप में यात्री तेजपुर से लेकर दिरांग, माधुरी झील, बोमडिला, संगेस्टार झील, जंग झरना और हॉट वाटर स्प्रिंग आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बम ला दर्रा और चीन सीमा और तवांग जैसी शानदार जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा। पर्यटक इस ट्रिप में हाइकिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
टूर पैकेज कॉस्ट
अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 44,900 रुपए देना होगा। वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर 33,370 रुपए और तीन लोगों द्वारा एक साथ बुकिंग पर 30,930 रुपए में इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। बता दें कि चाइल्ड विथ बेड (5-11 साल) का किराया 25,690 और बिना बेड के किराया 18,760 रुपए देना होगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों के खाने-पीने से लेकर स्टे आदि की सुविधा टूर कॉस्ट में शामिल हैं।
ऐसे करें बुक
अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो आप IRCTC Tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए 6290861590, 6290861596 और 6290861597 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़