विदेश घूमने का है प्लान? IRCTC लाया है यह शानदार टूर पैकेज, महज इतना है किराया

irctc tour package
unsplash

लोग कोरोना के बाद विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। अगर आप भी इंटरनेशनल टूर पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी बेहद शानदार और बजट फ्रेंडली हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। जी हां, इस टूर पैकेज के जरिए आप थाईलैंड, बाली, भूटान और सिंगापुर जैसी जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के कारण लोगों ने बाहर घूमना-फिरना बंद कर दिया था। लेकिन अब दो साल के बाद लोगों ने फिर से घूमना शुरू कर दिया है। लोग अपने परिवार के साथ कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। कुछ लोग कोरोना के बाद विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। अगर आप भी इंटरनेशनल टूर पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी बेहद शानदार और बजट फ्रेंडली हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। जी हां, इस टूर पैकेज के जरिए आप थाईलैंड, बाली, भूटान और सिंगापुर जैसी जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में - 

थाईलैंड 

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 5 दिन और 6 रात का है। इसमें एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराया 29,999 रुपए है। इस पैकेज में बैंकॉक, पटाया जैसे डेस्टिनेशंस शामिल हैं। यात्रियों को इस पैकेज में नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। इस ट्रिप की शुरुआत 9 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा कोलकाता-बैंकॉक-कोलकाता हवाई किराया शामिल है। आपको बता दें कि इस पैकेज में यात्रियों को डीलक्स कैटेगरी में रहने के लिए आवास दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह पैकेज 9 अगस्त 2022 तक ही वैध है।

इसे भी पढ़ें: गोवा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश-विदेशी पर्यटकों करता है आकर्षित

नेपाल 

आईआरसीटीसी ने नेपाल में 8 दिनों और 7 रात के लिए टूर पैकेज तैयार किया है। एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत लगभग 34000 रूपए है। इसमें दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, बौद्धनाथ स्तूप, सुरंगकोट, बिंदाबासिनी मंदिर, डेविस फॉल, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और अन्नपूर्णा रेंज जैसे डेस्टिनेशन शामिल हैं। इस पैकेज में यात्रियों की हवाई यात्रा, बस, ट्रैवल इंश्योरेंस, एंट्री टिकट और डीलक्स आवास की व्यवस्था शामिल हैं।

भूटान

आईआरसीटीसी का भूटान का 6 दिन और 5 रात के टूर पैकेज की कीमत 39,750 रूपए प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में आप भूटान के कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जैसे पारो, सिम्टोखा द्ज़ोंग,, मेमोरियल चोर्टेन,, भूटान नेशनल म्यूजियम और कीचु लखांग आदि घूम सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मानसून में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो इन जगहों को लिस्ट में शामिल करना ना भूलें

सिंगापुर 

अगर आप सिंगापुर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने एक बेहतरीन टूर पैकेज निकाला है। 3 रात और 4 दिन के इस टूर पैकेज की कीमत 48,499 रुपए प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में आप सेंटोसा टूर, सिटी टूर, नाइट सफारी और जूरोंग बर्ड पार्क घूम सकते हैं। इस पैकेज में डीलक्स बस से यात्रा और डीलक्स आवास भी शामिल हैं।

बाली

आईआरटीसीटीसी ने बाली के लिए टूर पैकेज निकाला है। इसकी कीमत 47१50 प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में आप जिंबरन बीच, चिंतामणि और उबुद, सेक्रेड मंकी सैंक्चुअरी, तीर्थ एम्पुल मंदिर और तंजुंग बेनोआ बीच जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूम सकते हैं।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़