खत्म होने वाली है Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल, 75% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं 4 स्मार्ट टीवी

flipkart big saving day sale
google creative

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल का आज आखिरी दिन है। लेकिन आज आपके पास महंगा-ब्रांडेड टीवी सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। आज आप सेल में 75% डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी ख़रीद सकते हैं। बिग सेविंग डेज सेल में आप MI, Toshiba aur Philips जैसे टॉप ब्रांड्स के टीवी पर आकर्षक छूट पा सकते हैं।

लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल का आज आखिरी दिन है। लेकिन आज आपके पास महंगा-ब्रांडेड टीवी सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। आज आप सेल में 75% डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी ख़रीद सकते हैं। बिग सेविंग डेज सेल में आप MI, Toshiba aur Philips जैसे टॉप ब्रांड्स के टीवी पर आकर्षक छूट पा सकते हैं। सेल में आपको Axis, Kotak, Citi और RBL के कार्ड से पेमेंट पर 10% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

Blaupunkt 50-इंच 4K Android TV

सेल में Blaupunkt 50-इंच टीवी में 4K LED-IPS स्क्रीन बेजललेस डिजाइन वाले टीवी की कीमत 31,999 रुपये है। इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है। इसके साथ ही इसमें 60W स्पीकर आउटपुट के साथ 4 स्पीकर हैं। इस टीवी के साथ ग्राहकों को एक साल की वारंटी मिल रही है।

Philips 50 इंच 4K Ultra HD TV 

Philips 50 इंच, 6600 सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत 39,990 रुपये है। इस टेलीविजन में डॉल्बी एटमॉस का स्पीकर है और 20 वॉट के आउटपुट के साथ सिनेमेटिक ऑडियो है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। इस टीवी के साथ ग्राहकों को दो साल की वारंटी मिलती है।

Mi 50 इंच 4K Ultra HD LED TV 

Mi 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी टीवी की कीमत 38,999 रुपये है। इस टेलीविजन में कनेक्टिविटी के लिए गेमिंग कंसोल, सेट-टॉप बॉक्स और ब्लू-रे प्लेयर्स को जोड़ने के लिए 3 एचडीएमएल पोर्ट हैं। इस टीवी में भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ऐप्स मिलते हैं। 

Toshiba 50 इंच 4K Ultra HD TV 

Toshiba 50 इंच 4K टीवी अल्ट्रा एचडी की सेल में कीमत 34,990 रुपये है। इसमें 30 वाट आउटपुट का स्पीकर और मल्टी-चैनल सराउंड साउंड मिलता है। इस टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल है। इसमें डॉल्बी विजन एचडीआर, एचडीआर 10, एचएलजी, सुपर कंट्रास्ट बूस्टर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़