RCB को चैंपियन बनने पर लगा बधाईयों का तांता, Vijay Mallya से लेकर BJP की बड़ी नेता ने दी बधाई

ipl trophy1
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 4 2025 10:37AM

स्मृति ईरानी ने आईपीएल 2025 की फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और एक वीडियो भी अटैच किया। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने एक पर लिखा की ई साला कप नामदे अब एक सपना नहीं रहा। बेंगलुरु यह आपकी रात है इसे हासिल करने के लिए कई बार दिल टूटा और उम्मीदें भी जगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 सालों का वनवास खत्म कर इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। मंगलवार 3 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई लोगों ने बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता स्मृति ईरानी ने टीम को बधाई दी और विराट कोहली का खासतौर से उन्होंने जिक्र किया। 

स्मृति ईरानी ने आईपीएल 2025 की फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और एक वीडियो भी अटैच किया। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने एक पर लिखा की ई साला कप नामदे अब एक सपना नहीं रहा। बेंगलुरु यह आपकी रात है इसे हासिल करने के लिए कई बार दिल टूटा और उम्मीदें भी जगी। यह पल हर उसे टाइम के लिए है जिसने कभी बेंगलुरु के लिए हार नहीं मानी। आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठाने पर आरसीबी और विराट कोहली को बधाई। ई साला कप नामदे एक नारा बन चुका था। आरसीबी न्यू सालों के बाद अपने फैंस के सपनों को पूरा कर दिया है।

 

आरसीबी ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इसी बीच टीम के पहले मालिक विजय माल्या ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआती तौर पर मालिक विजय माल्या थे। विराट कोहली क्रिस गेल और अब डी विलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में विजय माल्या ने ही शामिल किया था और टीम को एक मजबूत नींव दिलाई थी। 

आरसीबी की जीत के बाद विजय माल्या ने लिखा कि जब मैंने आरसीबी टीम बनाई थी तब से मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मैंने उस समय विराट जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में लिया और ये खास है कि वो 18 वर्षों तक आरसीबी से जुड़े रहे। मैंने क्रिस गेल (यूनिवर्स बॉस) और एबी डिविलियर्स (मिस्टर 360) को भी टीम में शामिल किया। ये खिलाड़ी आरसीबी के इतिहास का अहम हिस्सा है। अब अंत में आरसीबी ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस सपने को सच किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़