Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर कपल का अजब-गजब एग्रीमेंट वायरल, कौन साफ करेगा बाथरुम-कपड़ें और किसको राशन लेकर आना

Valentine Day
X/@ GharKeKalesh

आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक अनोखा वैलेंटाइन एग्रीमेंट वायरल हो रहा है। इस एग्रीमेंट में कपल्स ने घर के नियमों के बारे में बताया है ताकि रोजाना होने वाली बहस से बचा जा सके और प्यार भी बढ़ता रहे। वहीं, इस एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि अगर कपल्स रुल का पालन नहीं करते हैं तो उनके साथ क्या होगा।

दुनियाभर में आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को वैलेंटाइन विश करते हैं और इस खास डे को सेलिब्रेट करते हैं। कपल्स इस दिन अपना प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच एक वैलेंटाइन एग्रीमेंट काफी वायरल हो रहा है। क्या आप ने कभी सोचा होगा कि घर के काम के लिए भी एग्रीमेंट बनेगा। एग्रीमेंट में कपल्स ने घर के नियमों का हवाला दिया है, जिससे बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और प्यार बना रहे।

जानें क्या है एग्रीमेंट

एग्रीमेंट में बताया गया है कि, " वैलेंटाइन के अवसर पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) दोनों पक्षों के लिए कुछ घरेलू नियमों का हवाला दिया गया है कि, जिससे बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और शादी में प्यार को बरकार रखें। जो पार्टी 1 यानी शुभम, बिजनेस की वजह से काफी व्यस्त रहते हैं। दोनों ने नियमों का पालन करने के लिए नियमों की एक लिस्ट भी बनाई है।"

अगर एग्रीमेंट टूटो तो मिलेगी सजा

इस एग्रीमेंट में बताया गया है कि, अगर गलती से भी एग्रीमेंट का पालन नहीं किया तो, क्या होगा। एग्रीमेंट में लिखा है कि किसी भी पक्ष द्वारा इन नियमों का पालन न करने पर अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा और जिम्मेदार पक्ष को 3 महीने तक घर के कामों जैसे कपड़े धोना, शौचालय साफ करना, किराने का सामान खरीदना आदि का उठाना होगा।

नेटीजंस ने किए मजेदार कमेंट्स

जब सोशल मीडिया पर एग्रीमेंट पेपर की तस्वीर वायरल हुई, तो इस पोस्ट पर यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह शानदार है। यह एक प्यारा कलेश है, जिसका मैं समर्थन करता हूं। दूसरे ने लिखा, यह एक बेहतरीन कलेश है। यह वास्तव में प्यारा और प्रभावनी है। इसके साथ ही यह दर्शाता है कि वे अपनी शादी पर काम कर रहे हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया है कि, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शुभम ने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़