''दोस्त'' तो कभी नाराज नहीं होते, लेकिन हो गये है तो ये Gift देकर मना सकते है

friendship-day-special-gift-collection-for-good-friends
रेनू तिवारी । Aug 3 2018 6:07PM

''दोस्त'' ये नाम लाइफ का वो हिस्सा है जिसके बिना लाइफ का रंग फीका है। ये नाम अगर आप की जिंदगी से जुड़ा है तो आपकी रंगीन और खुशनुमा हैं।

'दोस्त' ये नाम लाइफ का वो हिस्सा है जिसके बिना लाइफ का रंग फीका है। ये नाम अगर आप की जिंदगी से जुड़ा है तो आपकी रंगीन और खुशनुमा हैं। दोस्ती वो रिस्शा है जिसका कोई नाम नहीं है पर वो हर रिश्ते से ज्यादा करीब है जिसका नाम होता है। दोस्ती खून के रिश्तों से बढ़कर है, प्यार से भी उपर। ऐसा मैं नहीं अपने दोस्तों को जान से भी ज्यादा प्यार करने वाले दोस्त कहते हैं।

बात चाहे साथ में मस्ती करने की हो या अपने सीक्रेट्स शेयर करने की हर मौके पर हमारे साथ खड़ा होता है हमारा प्यारा दोस्त। ये एक ऐसा रिश्ता है जो हर मायनों में खास होता है और इसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर साल मनाया जाता फ्रेंडशिप डे। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।

जो हमारे साथ हमेशा रहते है हर सही और गलत काम में हमारा साथ देते है, लड़ते है गरियाते है फिर भी साथ रहते है इनको तो मनाने की जरूरत नही पड़ती बस कान में भनक डाल दो पार्टी की, अपने आप मान जाते है। ऐसे रिश्ते को मनाने के लिए एक दिन तो काफी नहीं है लेकिन चलों एक ही दिन को अपने खास दोस्त के लिए स्पेशल कर दिया जाए... मैंने तो अपनी दोस्त के लिए एक खास गिफ्ट लिया है.. गिफ्ट का नाम सुनते ही वो तो खुशी से पागल हो जाएगी.. तो क्या आप नहीं करोगे अपने दोस्त को खुशी से पागल-- तो चलिए में आपको बताती हूं कुछ गिफ्ट आइडियास....

Archies Gallery में best collection 

फ्रैंडशिप डे के अवसर पर Archies Gallery में काफी collection आया हुआ है इसमें कॉफी मग, फोटो फ्रेम, डिजाइनर कैंडल, फूलदान, ग्रीटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, ज्वैलरी बॉक्स, ईयरिंग्स, टीशर्ट, स्टोल, तकिया, बेडशीट, प्लेट, क्रॉकरी, रिंग्स, रॉकफ्रेम, पेपर वेट, डायरी व वॉच आदि दोस्त को खुश करने के बहुत सारे आइटम है।

कस्टमाइज Gift  

दूसरा ऑप्शन है की आज कल कई सारी चीजों पर दोस्ती का प्यार भरा संदेश लिखवाया जा रहा है। दोस्त के साथ अपनी तस्वीर या अपनी फ्रैंडशिप से जुड़ा कोई यादगार पल और उसकी तस्वीर को उपहार पर लगवाया जा रहा है। युवाओं में कस्टमाइज उपहार की मांग काफी है। जहां तक कीमत की बात हैं तो 150 रुपये की शरुआती कीमत से आप दोस्त के लिए गिफ्ट कस्टमाइज करा सकते हैं।

इंटरनेट टाइम

इंटरनेट टाइम में आप दोस्‍त को ई-कार्ड भेज सकते हैं. इन्‍हें ईमेल या सोशल मीडिया पर भेजा जा सकता है। दोस्‍त को सब्‍सक्रिप्‍शन का गिफ्ट दें। उसे नेटफ्ल‍िक्‍स, एप्‍पल म्‍यूजिक, एमेजॉन प्राइम, जी 5 या किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म का सब्‍सक्रिप्‍शन दे दें। दोस्‍त की पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर उसे तोहफे में दे सकते हैं।

मूवी टिकट

अपने ख़ास दोस्त के साथ आज के दिन मूवी देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं। खुद से अपने सारे दोस्तों के लिए मूवी टिकट अरेंज करें और उन्हें सरप्राइज देते हुए शाम को सारे दोस्तों के साथ फिल्म देखने जायें।

इलेक्ट्रोनिक आइटम

लड़कों को सबसे ज्यादा क्रेज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का होता है और अगर आपके ख़ास दोस्त की पसंद भी यही है तो इस फ्रेंडशिप डे पर उसे कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो लम्बे समय तक उसके काम भी आ सके। आप उसे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, ब्लूटूथ स्पीकर या किसी अच्छे से गेम की डीवीडी गिफ्ट करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़