खुशखबरी! अब मलयालम भाषा में भी मिलेगा रेलवे टिकट
![Good News! Railway ticket to be found in Malayalam language now Good News! Railway ticket to be found in Malayalam language now](https://images.prabhasakshi.com/2018/4/_650x_2018042618393445.jpg)
केरल में रेल यात्रियों को अब उनकी स्थानीय भाषा मलयालम में छपी रेलवे टिकट मिल सकती है। यह दक्षिण रेलवे (एसआर) की ओर से उपभोक्ताओं के अनुकूल शुरू की गयी पहल का हिस्सा है।
तिरुवनंतपुरम। केरल में रेल यात्रियों को अब उनकी स्थानीय भाषा मलयालम में छपी रेलवे टिकट मिल सकती है। यह दक्षिण रेलवे (एसआर) की ओर से उपभोक्ताओं के अनुकूल शुरू की गयी पहल का हिस्सा है। रेलवे को लोकप्रिय बनाने और वैसे लोग जिन्हें अंग्रेजी या हिंदी भाषा में टिकट विवरण को पढ़ने में मुश्किल आती है, उनकी मदद करने के उद्देश्य से प्रायोगिक तौर पर अनारक्षित टिकट प्रणाली ( यूटीएस ) टिकटों को क्षेत्रीय भाषा में छापने की कवायद शुरू की गयी है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इसके साथ अब एक ही टिकट पर अंग्रेजी, हिंदी एवं मलयालम तीन भाषाओं में जानकारी मिलेगी। वर्तमान में यात्री तिरुवनंतपुरम मध्य एवं एर्नाकुलम दो स्टेशनों से मलयालम भाषा में छपी टिकट खरीद सकते हैं और समूचे राज्य में एक सप्ताह के अंदर इसका विस्तार 100 से अधिक स्टेशनों तक किये जाने की संभावना है। अधिकारी ने, ‘‘यात्रा विवरण एवं टिकट श्रेणी की जानकारी मलयालम भाषा के साथ अंग्रेजी एवं हिंदी में उपलब्ध होगी।’’
अनारक्षित टिकट प्रणाली ( यूटीएस ) वर्ष 2001 में अस्तित्व में आया और उसके बाद से क्षेत्रीय भाषाओं में टिकट जारी करने की योजना रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस उद्देश्य को अब पूरा कर लिया गया है। अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिये हाल में शुरू रेल ऐप्प राज्य में बहुत लोकप्रिय हो गया है और हर दिन अधिक से अधिक लोग इस पर पंजीकरण करा रहे हैं।’’ केरल के अलावा तमिलनाडु में भी कुछ निश्चित स्टेशनों पर तमिल भाषा में टिकट जारी किये जाने की शुरूआत हुई है।
अन्य न्यूज़