युवकों ने चेहरे पर रखी दाढ़ी तो नहीं हो सकेगी शादी, जीवन भर रहना पड़ेगा कुवांरा, जानें कहा आया ये अजीब नियम

wedding
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 15, 2023 12:58PM
सामूहिक विवाह कराने वाली समिति ने ऐलान किया है कि जिन युवकों की लंबी दाढ़ी होगी उन्हें शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये फैसला सामुहिक विवाह कराने वाली समिति ने विवाह आयोजन कराने को लेकर किया है। आगामी 30 मार्च को श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति की ओर से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाना है।

किसी जमाने में कहा जाता था कि रंग-रुप नहीं व्यक्ति की सीरत देखनी चाहिए। आज के समय में ये फलसफा पुराना हो गया है। आज के समय में व्यक्ति की सीरत और दिल के साथ ही उसका चेहरा, लुक्स भी देखा जाता है। 21वीं सदी में लड़का हो या लड़की रंग-रूप, ग्लैमर में चूर रहते है। लड़कों के बीच इन दिनों बीयर्ड लुक यानी दाढ़ी वाला लुक काफी फेमस है।

युवा दाढ़ी रखने को लेकर काफी इच्छुक दिखाई देते है। दाढ़ी रखने के साथ ही इसे समय समय पर मेंटेन करना आज कल का फैशन ट्रेंड बन गया है। मगर यही फैशन ट्रेंड अब युवकों की शादी में बाधा बनने जा रहा है। राजस्थान में एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने वाली संस्थान ने ऐलान किया है कि सिर्फ उन्हीं युवकों की शादी की जाएगी जो बिना दाढ़ी के होंगे। अगर कोई दूल्हा शादी के मंडप में दाढ़ी रखकर पहुंचा तो उसे बिना दूल्हन के ही बेरंग बारात लेकर लौटना पड़ सकता है।

सामूहिक विवाह कराने वाली समिति ने ऐलान किया है कि जिन युवकों की लंबी दाढ़ी होगी उन्हें शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये फैसला सामुहिक विवाह कराने वाली समिति ने विवाह आयोजन कराने को लेकर किया है। आगामी 30 मार्च को श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति की ओर से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाना है, जिसे लेकर समिति ने ये सख्त फैसला किया है।

जानकारी के मुताबिक समिति ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव को दूर करने के उद्देश्य से ये फैसला किया है। समिति ने निर्देश दिया है कि सभी दूल्हे शादी समारोह में दाढ़ी बनवाकर आएंगे। सभी दूल्हों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो शादी में शिरकत करने के लिए क्लीन शेव में आएंगे। समिति का मानना है कि लंबी दाढ़ी से व्यक्ति की पहचान छिप सकती है।

समिति के मुताबिक शादी वाले दिन दाढ़ी ना रखने के फैसले पर समिति के पदाधिकारियों ने भी सहमति जताई है। इस फैसले के बाद 30 मार्च होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में सिर्फ वो ही दूल्हे हिस्सा ले सकेंगे जो बिना दाढ़ी के होंगे। साथ ही अगर कोई दूल्हा दाढ़ी रखवा कर विवाह समारोह में हिस्सा लेने पहुंचता है तो उसे समारोह में हिस्सा लेने से पृथक कर दिया जाएगा। बता दें कि 30 मार्च होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए कुल नौ जोड़ों ने पंजीकरण करवाया है। इन जोड़ों को नए नियम के बारे में अवगत करा दिया गया है। अगर दूल्हा बारात के साथ दाढ़ी में पहुंचा तो उसे बिना दुल्हन के ही बेरंग लौटना पड़ सकता है।

अन्य न्यूज़