अच्छी खबरः अनूठी दवा से रूक सकता है बालों का झड़ना

Hair loss can stop with unique medicine
[email protected] । May 9 2018 5:55PM

बाल झड़ने से परेशान लोगों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। वैज्ञानकों ने एक ऐसी दवा की पहचान की है, जिससे बालों के गिरने को रोकने में मदद मिल सकती है।

लंदन। बाल झड़ने से परेशान लोगों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। वैज्ञानकों ने एक ऐसी दवा की पहचान की है, जिससे बालों के गिरने को रोकने में मदद मिल सकती है। वास्तव में ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार के लिए यह दवा विकसित की गयी थी। इससे बालों की वृद्धि बेहतर हो सकती है। स्वास्थ्य 'पीएलओएस बायोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन का परिणाम यह दिखाता है कि यह दवा बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करती है।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। वर्तमान समय में केवल मिनोक्सीडिल और फिनास्टेराइड ही पुरुषों के गंजेपन के इलाज के लिए उपलब्ध दवाएं हैं। हालांकि इन दोनों के हल्के नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हें और कई बार उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में मरीजों के पास केवल बालों के प्रतिरोपण की सर्जरी का विकल्प ही शेष रह जाता है। ऐसे में इंसानों के बालों को मजबूती देने वाले नये तरीके को विकसित किये जाने की जरूरत थी और इस नयी दवा से इस बात की उम्मीद पैदा हुई है। इस अनूठी दवा का नाम वे -316606 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़