Republic Day 2023 । कैसे हुई थी Beating the Retreat Ceremony की शुरुआत? इस साल समारोह में क्या ख़ास होने वाला है?

भारत में आज बड़े धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन हुआ, जिसमें नए और आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली। परेड में राज्यों की मनमोहक झाकियां भी देखी गई। इसके अलावा भारतीय जवानों को बड़े जोश के साथ कर्तव्य पथ पर मार्च करते देखा गया। गणतंत्र दिवस परेड के बाद 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह आयोजन किया जाएगा। बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन किया जाता है।
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का गणतंत्र दिवस परेड के तीन दिन बाद आयोजन किया जाता है। इसके साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो जाता है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित की जाती है, जिसकी देश के राष्ट्रपति अध्यक्षता करते हैं। बता दें, भारतीय राष्ट्रपति सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में कार्य करते हैं, इसलिए वह बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की अध्यक्षता करते हैं। सेरेमनी के दौरान भारतीय जवान ड्रम बजाते हुए विजय चौक पर मार्च करते हैं और अंत में शाम होने के बाद तिरंगे झंडे को नीचे उतार दिया जाता है। आज हम आपको बीटिंग द रिट्रीट के बारे में हर जरुरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Bank लूटने के इरादे से आए तीन बदमाशों से भिड़ीं दो महिला पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही बहादुरी की तारीफ
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का इतिहास
रॉयल आयरिश वर्चुअल मिलिट्री गैलरी के अनुसार, 18 जून 1690 की रात में पहली बार ड्रम बजाकर सैनिकों को पीछे हटने का आदेश दिया गया था। उस समय सैनिको को शाम के समय लड़ाई से पीछे हटने के लिए कहने के लिए ड्रम का इस्तेमाल किया जाता है। शाम के समय ड्रम बजने का मतलब था कि अपने हथियार नीचे कर के आज के दिन के लिए लड़ाई से पीछे हट जाए। माना जाता है कि बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 1950 के दशक की शुरुआत में भारत की धरती पर आई थी। यह वह समय था जब भारत की आजादी के बाद पहली बार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप देश की यात्रा पर आए थे।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Garden में सब्जियां और हर्ब्स उगाने के लिए ध्यान में रखें ये जरुरी बातें, रखरखाव में भी मिलेगी मदद
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 2023 का आयोजन
इस साल भी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में भारत सबसे बड़ा ड्रोन प्रदर्शन करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस साल रायसीना हिल के ऊपर आसमान में 3,500 स्वदेशी ड्रोन दिखाई देने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि 2023 की बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी एक ड्रोन शो होने वाली है। इतना ही नहीं नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन स्थापित करने की भी बात कही जा रही है।
अन्य न्यूज़