इस मौसम में संबंध बनाने के मजे हो जाते हैं दोगुने, लोगों ने खुद किया खुलासा

सेक्स से जुड़े कई सवाल आपके दिमाग में आए होंगे? इनमें से कई सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे और कई के जवाब आप अभी ढूंढ रहे होंगे। आज हम सेक्स से जुड़े ऐसे ही एक सवाल का जवाब देने वाले हैं, जो यकीनन कभी तो आपके दिमाग में आया ही होगा। यह सवाल है कि ऐसा कौनसा मौसम है, जिसमें कपल सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं। इस सवाल को सुनते ही अगर आपके दिमाग में सर्दियों का नाम आया है तो हम आपको बता दें कि आपका अंदाजा बिलकुल गलत है। जी हाँ, लोग सर्दियों में नहीं बल्कि किसी और मौसम में सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं और वह कौनसा मौसम है यह जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
इसे भी पढ़ें: दिनभर की थकान से कम हो गए हैं मजे, इन टिप्स की मदद से खुद को करें उत्तेजित
एक ब्रिटिश अध्ययन के अनुसार, लोग गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं। इस अध्ययन में 2000 ब्रिटिश लोगों को शामिल किया गया। लोगों से सवाल किया गया कि वह साल के कौनसे महीनों में सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं। इसके जवाब में लोगों ने बताया कि उन्हें जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में सबसे ज्यादा सेक्स करना पसंद है।
इसे भी पढ़ें: मेहमानों को पत्नी के साथ संबंध बनाने देते हैं इस जनजाति के लोग, दुनियाभर में मशहूर हैं इनके रीती-रिवाज
इसके अलावा एक अन्य अध्ययन, जिसे एक ऐप के जरिए किया गया, में सामने आया कि महिलाएं गर्मियों में अधिक सेक्स करना पसंद करती हैं। इस अध्ययन में 1.27 मिलियन यूजर्स को शामिल किया गया था। इनमें से कई लोगों ने बताया कि उन्होंने गर्मियों में 40 प्रतिशत से ज्यादा बार सेक्स किया है। जबकि पतझड़ के महीने में लोगों ने 38.8 प्रतिशत बार, बसंत के महीने में 35.8 प्रतिशत बार और सर्दियों में 36.8 प्रतिशत बार सेक्स किया है। इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर महिलाओं ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ज्यादा ऑर्गेज्म फील होता है।
अन्य न्यूज़