New Year’s Eve 2024: नए साल का स्वागत करने के लिए Google ने बनाया खास Doodle, देखें यहां

google pic
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons
रितिका कमठान । Dec 31 2024 2:17PM

इस डूडल में अंधेरे आसमान में गूगल बोल्ड अक्षरों में लिखा दिख रहा है। डूडल में गूगल के ओ में घड़ी बनाई गई है। जो कि टिकिंग क्लॉक से रिप्लेस की गई है। इस घड़ी में मिडनाइट काउंटडाउन देखने को मिल रहा है। गूगल डूडल में लिखी जानकारी में लिखा है कि अपनी चमक को बिखेरते रहें।

गूगल ने नए साल से पहले न्यू ईयर ईव के मौके पर शानदार डूडल बनाया है। नए साल के जश्न को मनाने के लिए गूगल डूडल का ये तरीका काफी अनोखा है। गूगल का ये डूडल होमपेज पर दिख रहा है। गूगल के होम पेज पर बना ये डूडल एनिमेटेड है।

इस डूडल में अंधेरे आसमान में गूगल बोल्ड अक्षरों में लिखा दिख रहा है। डूडल में गूगल के ओ में घड़ी बनाई गई है। जो कि टिकिंग क्लॉक से रिप्लेस की गई है। इस घड़ी में मिडनाइट काउंटडाउन देखने को मिल रहा है। गूगल डूडल में लिखी जानकारी में लिखा है कि अपनी चमक को बिखेरते रहें। अपने संकल्पों को अंतिम रूप दें। डूडल नए साल की पहले की अंतिम शाम का जश्न मना रहा है। नया साल आने वाला है जो नए मौकों से भरा हुआ है। चलिए काउंटडाउन शुरू करें।

गौरतलब है कि नए साल से पहले की शाम को न्यू ईयर ईव कहा जाता है। अंतिम दिन की शाम को लोग जश्न मनाते है। ये दिन बेहद खास होता है। इन दिन लोग पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का जश्न मनाते है। इस दिन लोग कई तरह के संकल्प भी लेते है। लोग इस दिन को काफी खास अंदाज में अलग अलग तरीकों से मनाते है। कई लोग इस दिन परिवार और दोस्तों को दावत देते है। इस दिन डिनर करते हुए भी लोग एन्जॉय करते है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़