कार की बजाय अधिक सुरक्षित होती है बस की यात्राः अध्ययन

People who travel by car are four times more likely to be injured than people who travel by city bus
[email protected] । May 9 2018 5:52PM

कार की बजाय बस से यात्रा करना अधिक सुरक्षित होता है। कनाडा में किये गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में पाया गया है कि कार से चलने में दुर्घटना का खतरा उल्लेखनीय रूप से अधिक होता है।

टोरंटो। कार की बजाय बस से यात्रा करना अधिक सुरक्षित होता है। कनाडा में किये गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में पाया गया है कि कार से चलने में दुर्घटना का खतरा उल्लेखनीय रूप से अधिक होता है। 'जर्नल ऑफ अर्बन हेल्थ’ में प्रकाशित अध्ययन में मॉन्ट्रियल के दस व्यस्ततम बस मार्गों पर दुर्घटना की स्थिति में जख्मी होने के खतरे की आशंका के बारे में अध्ययन किया गया। इस अध्ययन का परिणाम यह दिखाता है कि कार यात्रा में बस से चलने की तुलना में चार गुना अधिक खतरा होता है।

कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल पब्लिक हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं की अगुवाई में किया गया पहला अध्ययन है, जिसमें पैदलयात्रियों और साइकिल से चलने वालों की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में कार और बस के इस्तेमाल के प्रभाव पर गौर किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़