Tirumala Mandir में 25 किलो सोना पहनकर पहुंचा Pune का परिवार, किए दर्शन

gold family
प्रतिरूप फोटो
X @younishpthn
रितिका कमठान । Aug 24 2024 3:52PM

ये परिवार पुणे का है, जो व्यवसायी गोल्डमैन सनी नानासाहेब वाघचौरे का है। उनके परिवार ने कुल 25 किलोग्राम सोना पहनकर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। ये परिवार पुणे के गोल्डन बॉयज के तौर पर भी जाना जाता है।

आमतौर पर महिलाओं को सोना पहनने का काफी शौक होता है। सोना पहनना शुभ भी माना जाता है। मगर एक परिवार द्वारा सोना पहनने पर सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। ये परिवार पुणे से ताल्लुक रखता है, जिसके तीन सदस्य तिरुमाला पहुंचे। यहां पहुंच कर सभी ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। 

ये परिवार पुणे का है, जो व्यवसायी गोल्डमैन सनी नानासाहेब वाघचौरे का है। उनके परिवार ने कुल 25 किलोग्राम सोना पहनकर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। ये परिवार पुणे के गोल्डन बॉयज के तौर पर भी जाना जाता है। इस परिवार ने सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में कई सोने की चेनें पहन कर दर्शन किए। इस तीर्थ मंदिर में सोना पहने इन लोगों को देखकर आम जनता दंग रह गई। बता दें कि इनकी सुरक्षा के लिए भारी सिक्योरिटी भी लगानी पड़ी थी। 

जब पुणे गोल्डन बॉयज़ परिवार ने अपना दर्शन पूरा किया और हिल मंदिर से बाहर चला गया, तो चिंतित भक्तों ने उन्हें कुछ सेल्फी और उनके 15 विषम व्यक्तिगत अंगरक्षक और टीटीडी सुरक्षा गार्डों के लिए घेर लिया और हंगामा से निपटने में कठिन समय था। सनी वाघचौरे एक भारतीय व्यवसायी और पुणे में स्थित एक फिल्म फाइनेंसर हैं, जबकि उनके दोस्त संजय गुजर भी एक फिल्म फाइनेंसर हैं और इन्फ्रा और रियल्टी व्यवसाय में भी हैं।

पुणे के गोल्डन बॉयज़ के रूप में जाना जाता है, दोनों सोने के लिए अपने बुत के लिए बदनाम हैं, जिसे वे अक्सर गोल्डन फुटवियर, डायमंड स्टडेड और गोल्ड लेट मोबाइल फोन पहनकर और सोने की मढ़वाया-पेंट वाली लक्जरी कारों में ड्राइविंग करके प्रदर्शित करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़