कमाल! रोबोट ने जोड़ी लकड़ी की कुर्सियां

Robot pair wooden chairs
[email protected] । Apr 19 2018 7:52PM

फर्नीचर के लिए तख्तों और पेंच को कसने के निर्देशों का पालन करने से होने वाली परेशानी अब बीते जमाने की बात हो सकती है क्योंकि नये रोबोट इंसानों के लिए पेचीदा समझे जाने वाला यह काम आसानी से कर रहे हैं।

सिंगापुर। फर्नीचर के लिए तख्तों और पेंच को कसने के निर्देशों का पालन करने से होने वाली परेशानी अब बीते जमाने की बात हो सकती है क्योंकि नये रोबोट इंसानों के लिए पेचीदा समझे जाने वाला यह काम आसानी से कर रहे हैं। सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया एक रोबोट मशहूर स्वीडिश फर्नीचर कंपनी आइकिया की लकड़ी की कुर्सी को मात्र आठ मिनट, 55 सेकेंड में जोड़ सकता है। इस मशीन में दो यांत्रिक बांहें और ग्रिपर (हाथ जैसा हिस्सा) लगे हैं। 

यह रोबोट अपने थ्रीडी कैमरे की मदद से फर्श पर बिखरे हिस्सों की तस्वीरें लेता है और एक एक करके उन्हें जोड़कर कुर्सी तैयार करता है। विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं रोबोट का विकास करने वाली टीम के प्रमुख फाम कुआंग कुओंग ने कहा कि टीम ऑटोमोटिव एवं विमान विनिर्माण उद्योग के साथ भी काम कर रही है जहां रोबोट का इस्तेमाल विमान में छेद करने जैसे काम के लिए किया जा सके। लेकिन जो लोग आइकिया के दूसरे फर्नीचर जोड़ने के लिए रोबोट की मदद लेने की सोच रहे हैं, उन्हें निराश होना पड़ सकता है क्योंकि यह रोबोट केवल कुर्सी ही जोड़ सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़