Sajid Nadiadwala Birthday : 'किक' बनाकर सलमान खान के करियर को की दी सबसे पहली हिट, एसी टेक्नीशियन से स्पॉट ब्वॉय तक किया काम

Sajid Nadiadwala
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Feb 18 2025 11:50AM

साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के एक सफल निर्माता लेखक और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्होंने कई हिट और यादगार फिल्में दीं, इसलिए उन्हें हिट फिल्मों की मशीन भी कहा जाता है। यहाँ तक की उन्होंने सलमान खान के साथ किक बनाकर सलमान खान के जीवन को उनकी पहली बड़ी फिल्म दी थी।

आज के दौर में साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के एक सफल निर्माता लेखक और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्होंने कई हिट और यादगार फिल्में दीं, इसलिए उन्हें हिट फिल्मों की मशीन भी कहा जाता है। यहाँ तक की उन्होंने सलमान खान के साथ किक बनाकर सलमान खान के जीवन को उनकी पहली बड़ी फिल्म दी थी। साजिद को फिल्म इंडस्ट्री में करीब तीन दशक हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में बनाईं। आज साजिद नाडियाडवाला अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।

साजिद का प्रारम्भिक जीवन

आज ही के दिन 18 फरवरी 1966 को साजिद नाडियाडवाला का जन्म हुआ था। साजिद फिल्म निर्माता एके नाडियाडवाला के पोते हैं और सुलेमान नाडियाडवाला बेटे हैं। उन्होंने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, वक्त हमारा है, हाउसफुल, किक, बागी जैसी हिट फिल्में दीं। साजिद फिल्म निर्माता कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जो मुंबई में स्थित है। इस कंपनी से उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया।

बतौर एसी टेक्नीशियन भी किया काम

अपने करियर की शुरुआत साजिद ने बतौर एसी टेक्नीशियन की थी। उन्होंने स्पॉट बॉय का काम भी किया। अपने चाचा के प्रॉडक्शन हाउस में भी उन्होंने बतौर सहायक निर्माता के रूप में काम किया। साजिद ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझ लिया। यही वजह रही कि वह सफल डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर हैं। साजिद के चचेरे भाई फिरोज ए नाडियाडवाला भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल फिल्म निर्माता हैं।

परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया

साजिद नाडियाडवाला का परिवार 1955 से फिल्म निर्माण में है। उन्होंने 2006 में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म जान-ए-मन दी। इसके बाद उन्होंने बेबी फिल्म बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी फिल्म हाउसफुल ने तो कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आलोचकों ने भी इस फिल्म को सराहा था। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया।

किक के रूप में दी हिट

उन्होंने किक फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू साल 2014 में किया, जिसमें अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। किक ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। माना जाता है कि सलमान खान की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने अक्षय कुमार का भी करियर बनाया है। सुनील शेट्टी को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी साजिद ने अहम भूमिका निभाई। सुनील शेट्टी को साजिद ने ही लॉन्च किया था। सिर्फ सुनील ही नहीं, बल्कि उनके बेटे अहान शेट्टी को भी साजिद ने ही लॉन्च किया। टाइगर श्रॉफ को भी उन्होंने ही ब्रेक दिया था।

साजिद का निजी जीवन

साजिद नाडियाडवाला की हो रही हो और दिव्या भारती का जिक्र न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। कम उम्र में दिव्या ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। 19 की उम्र में दिव्या बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी थीं। अभिनेत्री के बालिग होते ही साजिद ने साल 1992 में दुनिया से छिपकर दिव्या से शादी कर ली थी। शादी के बाद दिव्या ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सना रख लिया था। कहा जाता है कि फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने दिव्या और साजिद को मिलवाया था। दिव्या की रहस्यमयी मौत के बाद साजिद खूब विवादों में रहे। साल 2000 में साजिद ने पूर्व पत्रकार वर्धा खान से दूसरी शादी की और उनके दो बेटे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़