'फैट मैन से बना स्माइलिंग मैन', सऊदी के शख्स ने घटाया 500 किलो वजन, जानें वेटलॉस जर्नी

Khalid bin Mohsen Shaari
X/@creepydotorg

आज के समय में मोटापा बड़ी समस्या बन गई है। लोग वजन से परेशान होकर मोटापा से छुटकारा पाना चाहते हैं। ऐसा ही शख्स साऊदी अरब का है जिसने 500 किलो वजन घटाने वाले दुनिया के सबसे भारी व्यक्ति कहे जाने वाले खालिद बिन मोहसिन शारी की वेट लॉस जर्नी के बारे में बताया।

आजकल बिजी जीवनशैली के चलते लोगों के पास खुद के लिए समय निकाल पाना बेहद मुश्किल है। जिस वजह से हेल्थ भी ठीक नहीं रहती है। जो लोग मोटापा से जूझ रहे हैं उन्हें अपना वजन कम करना काफी मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला साऊदी अरब का है। दरअसल, साऊदी का रहने वाला एक शख्स भी इसी परेशानी से गुजर रहा था। यह शख्स खालिद बिन मोहसेन शारी हैं, जिनका साल 2013 में वजन करीब 610 किलो था।

ऐसे घटाया वजन

500 किलो वजन वाले खालिद बिन मोहसेन शारी हाल यह था कि खुद से उठ-बैठ तक नहीं पाते थे। इस चक्कर में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अपना कामों के लिए वो दूसरे पर निर्भर रहते थे। इसके बाद उन्हें साऊदी के किंग का साथ मिला, जिसकी मदद से ये शख्स 500 किलो तक वजन घटाने में कामयाब रहा। आइए जानते हैं इनकी वेट लॉस जर्नी।

टॉप क्लास मेडिकल ट्रीटमेंट 

किंग ने ये खालिद बिन मोहसेन शारी को टॉप क्लास मेडिकल ट्रीटमेंट देने की व्यवस्था की, वो भी मुफ्त में, जिसके बाद खालिद को उसके जहान स्थित घर से रियाद के फहाद मेडिकल सिटी में भर्ती किया गया था। खालिद को स्पेशली डिजाइन बेड के जरिए फोर्क लिफ्ट करवा कर यहां लाया गया है।

इस तरह से हुआ इलाज

बता दें कि उनका  वजन को कम करने के लिए सर्जरी के दौरान लगभग 30 मेडिकल प्रोफेशनल ने उनके लिए ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया। खालिद की गैस्ट्रीक बायापास सर्जरी हुई। फिर इसके बाद खालिद को एक कस्टमाइज्ड डाइट पर रखा गया। एक्सरसाइज प्लान और इंटेंसिव फिजियोथेरेपी सेशन भी दिया गया, जिसके बाद खालिद करीब 500 किलों वजन कम करने में सक्षम रहे। बता दें कि अब उनका 63.5 किलो के करीब है। साऊदी के इस शख्स को लोग अब द स्माइलिंग मैन के नाम से जानते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़