सिंगल हैं तो कुछ इस तरह करें सेलिब्रेट वैलेंटाइन डे

कहते हैं कि प्यार बांटने से मन को एक असीम शांति व खुशी मिलती है। आमतौर पर लोग एक रिश्ते में भी इसलिए ही होते हैं, ताकि उससे उन्हें व उनके पार्टनर को खुशी प्राप्त हो। चूंकि आपका कोई पार्टनर नहीं है, लेकिन फिर भी आप खुशी को अपने मन में महसूस कर सकते हैं।
वैलेंटाइन का नाम सामने आते ही एक प्यार भरे जोडे़ का हाथों में हाथ ली तस्वीर दिमाग में उभर आती है। यकीनन यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है और हर कपल इसे एक यूनिक व यादगार तरीके से सेलिब्रेट करना चाहता है। लेकिन अगर आप सिंगल हैं तो। हो सकता है कि इस दिन आपको उदासी या मायूसी हो। लेकिन वास्तव में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। यकीनन एक पार्टनर ना होने पर आप उसके साथ वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट नहीं कर सकते, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप प्यार भरे इस दिन को सेलिब्रेट ही ना करें। तो चलिए आज हम आपको वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं−
इसे भी पढ़ें: यूनिक तरीके से सेलिब्रेट करना है किस डे तो अपनाएं यह आसान टिप्स
मिलें अपनों से
अमूमन हम सभी अपने काम या लाइफ में इतना बिजी हो जाते हैं कि अपनों से मिलने या उनके साथ वक्त बिताने का मौका ही नहीं मिलता। चूंकि वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है तो ऐसे में आप इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उन लोगों से जरूर मिलें, जिनसे आप बेहद प्यार करते हैं। मसलन, आपकी दादी−नानी या फिर एक्टेंडेट फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताने का प्लॉन बनाएं। अगर यह संभव ना हो तो भी आप कम से कम फैमिली डिनर पर जरूर जाएं और उस दौरान ढेर सारी बातें करें और कुछ गेम्स खेलें।
खुद को करें पैम्पर
कहते हैं कि प्यार बांटने से मन को एक असीम शांति व खुशी मिलती है। आमतौर पर लोग एक रिश्ते में भी इसलिए ही होते हैं, ताकि उससे उन्हें व उनके पार्टनर को खुशी प्राप्त हो। चूंकि आपका कोई पार्टनर नहीं है, लेकिन फिर भी आप खुशी को अपने मन में महसूस कर सकते हैं। इसके लिए आप इस खास दिन खुद को पैम्पर करें। आप स्पा जा सकते हैं या फिर कोई ब्यूटी टीटमेंट करवा सकते हैं। खुद का मेकओवर करके आप इस दिन को यादगार बना सकती हैं। इस तरह जब आप खुद का ख्याल रखते हैं और खुद को प्यार करते हैं तो खुद−ब−खुद इस खास दिन को आसानी से सेलिब्रेट कर पाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hug Day: जादू की झप्पी से रिश्तों में मजबूत होती है प्रेम की डोर
देखें कोई रोमांटिक मूवी
वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है और हम सभी बचपन से ही प्यार को कई अलग−अलग रूपों में महसूस करते हैं। लेकिन अगर आप एक कपल के प्यार को भी गहराई से महसूस करना चाहते हैं तो इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कोई रोमांटिक मूवी देखना यकीनन एक अच्छा आईडिया हो सकता है।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़












