Unlock 4 के 20 वें दिन भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड- 24 घंटे में 12 लाख से अधिक जाँच

coronavirus

लोकसभा सदस्य एनके प्रेमचंद्रन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल से रेवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता प्रेमचंद्रन संसद के वर्तमान सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे और चर्चा में भी सक्रियता से हिस्सा लिया था।

केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक अहम पड़ाव पार करते हुए देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड संख्या में 12 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। देश में इस तरह की अब तक कुल 6.36 करोड़ जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह देश में कोविड-19 जांच की बुनियादी ढांचों में उल्लेखनीय मजबूती का परिचायक है। प्रतिदिन की जांच के लिहाज से भारत उन देशों में शामिल है, जहां सर्वाधिक जांच हो रही है। भारत में अप्रैल में प्रतिदिन जहां महज 10,000 जांच होती थी, शनिवार को वह बढ़कर 12,06,806 हो गयी। मंत्रालय ने कहा कि आखिरी एक करोड़ जांच महज पिछले नौ दिनों में हुई है और प्रति दस लाख आबादी पर जांच बढ़कर 46,131 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा, ''अधिक संख्या में जांच से संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान हो जाती है और उनका समय पर उपचार हो जाता है। इससे अंतत: मृत्यु दर में कमी आती है।’’ मंत्रालय के अनुसार प्रमाणों से खुलासा हो गया है कि अधिक संख्या में जांच होने से संक्रमण की कम दर रहती है और प्रतिदिन संक्रमण दर में भारी गिरावट से पता चला है कि संक्रमण के फैलने की दर नियंत्रित हो रही है। मंत्रालय ने कहा कि अधिक संख्या में जांच ‘इस वायरस को फैलने से रोकने की’ रणनीति का अभिन्न हिस्सा है और राज्यों को सलाह दी गयी है कि इस बीमारी के लक्षण वाले जिस किसी व्यक्ति की ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ की रिपोर्ट नेगेटिव आती है उसकी आरटी-पीसीआर जांच करायी जाए।

महाराष्ट्र में संक्रमण के 20,598 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,598 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,08,642 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 455 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 32,671 हो गई। वहीं, रविवार को 26,408 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,84,341 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 2,91,238 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 58,72,241 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

106 वर्षीय महिला ने कोविड-19 को हराया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 106 वर्षीय एक महिला ने कोविड-19 संक्रमण को हरा दिया और ठीक होने के बाद रविवार को अस्पताल से डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने गर्मजोशी से उन्हें घर भेजा। अस्पताल में 10 दिन रहने के बाद घर जाते हुए महिला ने खुशी से अपना डिस्चार्ज प्रमाणपत्र मीडिया को दिखाया। महिला की बहू ने बताया कि डोंबिवली निवासी महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोई भी अस्पताल उनकी उम्र देखते हुए उन्हें भर्ती करने को तैयार नहीं था। उन्होंने बताया कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम द्वारा सावलाराम क्रीड़ा संकुल में बनाए गए कोविड-19 उपचार केंद्र में उन्हें 10 दिन पहले भर्ती कराया गया और वहां डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने उनकी उचित अच्छी देखभाल की। इस कोविड-19 उपचार केंद्र का प्रबंधन कर रहे 'एक रुपया क्लिनिक' के प्रबंध निदेशक डॉ राहुल घुले ने बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए अपनी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, "हम खुश हैं कि उन पर उपचार का सही प्रभाव हुआ।” उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को यह अस्पताल खोला गया था, और अब तक यह 1,100 कोविड-19 रोगियों का इलाज कर चुका है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए ट्विटर पर केडीएमसी कर्मचारियों और शिवसेना के कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिला और उनके जैसे कई अन्य लोगों का आशीर्वाद हम सभी को मजबूती देगा।

उत्तराखंड में 878 और लोग संक्रमित

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस से 878 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलकार राज्य में इस महमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 40,963 हो गयी है। इसके अलावा इस अवधि में 13 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को सबसे अधिक 408 नये मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि हरिद्वार में 176, पौडी गढ़वाल में 55 और टिहरी और नैनीताल में 48-48 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण ने प्रदेश में 13 और मरीजों की जान ले ली। एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में छह-छह मरीजों की मौत हुई जबकि एक अन्य ने दून मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। प्रदेश में अब तक कुल 27,828 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 12,455 है। प्रदेश में कोविड-19 के 189 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।

त्रिपुरा में कोविड-19 के 525 नये मामले

त्रिपुरा में रविवार को कोविड-19 के 525 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,032 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से हुई 239 मौतों में से 133 मौतें पश्चिम त्रिपुरा जिला में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में वर्तमान में 6,983 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 14,787 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के अब तक 3,56,357 नमूनों की जांच की गई है।

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 2579 नए मामले

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,579 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,05,644 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण से प्रदेश में अबतक हुई मौतों की संख्या 1,970 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर, रतलाम एवं बैतूल में दो-दो और उज्जैन, सागर, शिवपुरी, धार, बड़वानी, शहडोल, दमोह, कटनी, शाजापुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 499 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 358, उज्जैन में 87, सागर में 80, जबलपुर में 124, ग्वालियर में 103, खंडवा में 29, रतलाम 34, बैतूल में 36, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 393 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 272, ग्वालियर में 195, जबलपुर में 243, शहडोल में 76 एवं सागर में 70 नये मामले आये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,05,644 संक्रमितों में से अब तक 81,374 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,300 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 2,216 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,129 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण से UP में मृत्यु की दर कम और स्वस्थ होने की दर अच्छी: योगी आदित्यनाथ

झारखंड में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 617 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 1,222 नये मामले सामने आये। इसके साथ झारखंड में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 69,860 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रविवार दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 617 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,222 नये मामले बत 24 घंटे में दर्ज किये गये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,9860 हो गयी है। राज्य के कुल 69,860 संक्रमितों में से 55,709 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 13,534 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुल 36,384 नमूनों की जांच की गई। विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 284 नये मामले सामने आए। इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें चार पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं।

राजस्थान में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई जबकि इस अवधि में रिकॉर्ड 1,865 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,989 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे प्रदेश में इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 310, जोधपुर में 132, बीकानेर में 102,अजमेर में 95, कोटा में 94, भरतपुर में 75 मौत हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 94,174 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 1,865 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 1,14,989 हो गयी जिनमें से 18,184 रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 328, जोधपुर के 301, उदयपुर के 140, पाली के 125, अलवर के 114, भीलवाड़ा के 104, अजमेर के 101, कोटा के 62, बीकानेर के 58, नागौर के 42 मरीज शामिल हैं।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष भी संक्रमित

उत्तराखंड विधानसभा के 23 सितंबर से होने वाले मानसून सत्र के ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कुछ अन्य विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की वजह से सत्र को एक दिन के लिए सीमित करने का निर्णय रविवार को लिया गया। सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सदन एक ही दिन चलेगा और उसमें प्रश्नकाल नहीं होगा।हालांकि, कार्यस्थगन में जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा। पहले तीन दिन का सत्र प्रस्तावित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता करने वाले विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों के मद्देनजर सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि सदन की कार्यवाही एक दिन ही चलायी जाए। उन्होंने बताया कि सदन में प्रश्नकाल न रखे जाने तथा कार्यस्थगन प्रस्तावों के जरिए जनहित के मुद्दे उठाने पर भी सहमति बनी। चौहान ने बताया कि सत्र के दौरान कार्यवाही विधानसभा में ही होगी और मंडप के अलावा दर्शक और प्रेस दीर्घाओं में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तराखंड विधानसभा में एक मनोनीत विधायक सहित कुल 71 सदस्य हैं। अग्रवाल तथा इंदिरा के अलावा कुछ अन्य विधायक भी कोविड-19 से पीड़ित हैं। हालांकि, विधान सभा के पास इसकी कोई आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने ट्विटर के जरिये खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि आज उन्होंने देहरादून स्थित अपने आवास पर कोविड-19 की आरटी-पीसीआर विधि से जांच करवायी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह कृपया स्वयं एकांतवास में चले जाएंl कृपया सावधानी बरतें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें।'' 

कोविड-19 के द्रष्टिगत विधानसभा सत्र को राज्य सचिवालय में आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने के लिए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत भी एक बार फिर से अपना कोविड-19 जांच करवा सकते हैं। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा को रविवार को एयरलिफट करके गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इंदिरा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिवक आने पर पहले उन्हें हल्द्वानी से देहरादून लाया गया और फिर गुरुग्राम भेजा गया।

दिल्ली में पिछले पांच दिनों में हर दिन 30-40 मौतें

राष्ट्रीय राजधानी में 15 से 19 सितंबर के बीच कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या 30-40 के बीच में रही, जबकि इस दौरान रोजाना 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है। इस पांच दिन की अवधि में, हालांकि, हर दिन रिकॉर्ड 60,000 से 62,000 जांच की गईं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 मामलों में इस महीने की शुरुआत से काफी अधिक बढ़ोतरी आयी है। गत 16 सितंबर को 4,473 नये मरीज आये थे, जो अब तक एक दिन में मामलों की संख्या में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। उस दिन 33 मौतें हुई थीं, जबकि मरने वालों की संख्या 4839 थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 15 से लेकर 19 सितंबर के बीच सामने आए दैनिक मामले और दैनिक मृत्यु की संख्या क्रमश: इस प्रकार है: 4263 (36 मौतें); 4473 (33); 4432 (38); 4127 (30); और 4071 (38)। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4,071 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या 2.42 लाख से अधिक हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 4,945 हो गई। शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 10 दिनों के आंकड़ों के आधार पर लोगों के संक्रमित होने की दर 6.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.74 प्रतिशत रही। बुलेटिन के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर 84 प्रतिशत से अधिक है, जबकि समग्र मामले में मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा था, "यह अच्छा है कि मृत्यु दर 1 प्रतिशत से कम है, यह एक महीने पहले 3.5-4 प्रतिशत से ऊपर थी।" जैन ने दावा किया, ‘‘अभी की स्थिति ठीक है।’’ आठ सितंबर से, दिल्ली सरकार ने जांच की संख्या में काफी वृद्धि की है। गत 15 सितंबर को अब तक की सर्वाधिक 62,669 जांच हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 से 19 सितंबर तक हुई जांचों की संख्या क्रमशः 62593, 60014, 61037 और 61973 थी। पिछले दिनों के आंकड़ों की तुलना में इस अवधि में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। गत 15 से 19 सितंबर के बीच इलाज करा रहे मरीजों की संख्या क्रमश: 29,787 ; 30,914; 31,721; 32,250 और 32,064 रही।

पांच राज्यों में 60 फीसदी सक्रिय मामले

देश में बीते 24 घंटे में 94,612 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 43,03,043 हो गई है और ठीक होने की दर 79.68 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि संक्रमण से ठीक हुए नए मरीजों में से 60 फीसदी पांच राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। वहीं 52 प्रतिशत नए मामले में भी इन्हीं पांच राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 23,000 मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10-10 हजार मरीज संक्रमण से उबरे हैं। उसने बताया कि लगातार दूसरे दिन 94,000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में 92,605 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पुष्ट मामलों की संख्या 54,00,619 हो गए हैं। नए मामलों में महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा (22.16 प्रतिशत) मरीज हैं। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आठ-आठ से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 1,113 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मृतक संख्या 86,752 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन हासिल करने की बेचैनी में ढीले पड़ रहे हैं नियम कायदे

ओडिशा में रिकॉर्ड 4,330 नए मामले

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,330 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,79,880 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सक्रमण की वजह से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 701 हो गई। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया, 'कोविड-19 से पीड़ित 10 मरीजों की मौत की खबर देते हुए दुख हो रहा है। इनकी मौत अस्पतलों में इलाज के दौरान हो गई। अधिकारी ने बताया कि 4,303 नए मामलों में से 2,556 मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संपर्को की तलाश के दौरान चला है। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 644 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 549 और पुरी में 292 मामले सामने आए। राज्य के 30 जिलों में से 16 में 100 से ज्यादा मामले सामने आए। ओडिशा में अब 37,469 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अरुणाचल प्रदेश में 211 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 211 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सुरक्षाबल के 20 जवान हैं और एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,250 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि 27 को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है। राज्य में राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद चांगलांग में 19, पापुमपारे में 18, पश्चिमी सियांग में 15, लोंगडिंग में 13 और पूर्वी सियांग में सात मामले सामने आए हैं। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से 140 मरीजों को छुट्टी मिली है जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,280 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि यहां स्वस्थ होने की दर 72.82 फीसदी है। राज्य में अब 1,957 मरीजों का इलाज चल रहा है।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़