Unlock 5 के 15वें दिन ठीक होने वालों की संख्या 64 लाख पार, PM ने की हालात की समीक्षा

PM Modi

गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस फैलने का एक बड़ा कारण संक्रमित छोटे एयरोसोल कणों के संपर्क में आना है, जबकि सर्दियों में संक्रमण फैलने का मुख्य कारण सांस छोड़ने, खांसने या छींकने के दौरान मुंह या नाक से निकली बूंदों के सीधे संपर्क में आना हो सकता है। पत्रिका ‘नैनो लैटर्स’ में यह बताया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुना होने के समय में सुधार हुआ है और यह मध्य अगस्त में जहां 25.5 दिन था वहीं, अब करीब 73 दिन हो गया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में लगने वाले दिनों को कोविड-19 के दोगुना होने का समय कहा जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे में 81,514 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही लोगों के ठीक होने की कुल संख्या करीब 64 लाख (63,83,441) हो गई है। इसने कहा, ‘‘भारत में मध्य अगस्त में जहां दोगुना होने की दर 25.5 दिन थी, वहीं अब दोगुना होने की दर करीब 73 दिन (72.8 दिन) हो गई है।’’ मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र की व्यापक एवं देशव्यापी उच्च जांच दर, त्वरित एवं प्रभावी निगरानी, तेजी से अस्पताल में भर्ती कराए जाने और केंद्र सरकार की तरफ से जारी मानक उपचार प्रोटोकॉल के पालन की नीति के तहत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित कार्य का परिणाम है। इसने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और अन्य सभी कोविड-19 योद्धाओं के नि:स्वार्थ सेवा का भी परिणाम है। इसने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा हुआ है जो 87 फीसदी की दर से अधिक हो गयी है।’’ दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नये ठीक होने वाले मामले 79 फीसदी हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में ठीक होने वाले मामलों की संख्या 19 हजार से अधिक हो गई है जबकि कर्नाटक में यह संख्या आठ हजार से अधिक है। सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,07,097 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 11 हजार 266 हो गई है। कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 680 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.52 फीसदी रह गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या आठ लाख 12 हजार 390 है जो कुल संख्या का 11.12 फीसदी है।

कोरोना की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ उच्च स्तरीय तैयारियों और निरंतर निगरानी की आवश्यकता रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को सीरो सर्वेक्षण के साथ-साथ जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन विकसित किये जाने के साथ-साथ जांच तकनीक, संपर्कों की पहचान, दवा और इसके उपचार इत्यादि की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान ये बातें कहीं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, सहित कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद थे। बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी के खिलाफ शोध और टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गई। इस दौरान जांच से जुड़ी तकनीकों, संपर्क का पता लगाना, दवाइयां और उपचारात्मक उपायों की तैयारियों की भी समीक्षा की।’’ बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ने सीरो सर्वे तथा जांच की गति और तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी के लिए सस्ती, सुलभ और त्वरित परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’ बाद में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शोध और टीके के विकास से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की और वैक्सीन निर्माता तंत्र द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों में सरकार के पूर्ण निरंतर सहयोग का भरोसा दिया।’’ प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की चुनौतियों के बीच भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और वैक्सीन विकसित करने वालों के सतत प्रयासों के लिए उनकी सराहना की और ऐसे किसी भी प्रयास में सरकार के पूर्ण निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नियामक सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है और सभी क्षेत्रों में आगे आने वाले विशेषज्ञों और उभरते क्षेत्रों का नियामक द्वारा सक्रियता से लगातार इस्तेमाल किया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने वैक्सीन के समग्र वितरण और इसे लोगों तक पहुंचाने के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रबंधों और मौजूदा तंत्र की भी जानकारी ली। इसमें पर्याप्त खरीद, बड़े पैमाने पर इसके भंडारण की तकनीक, अलग-अलग क्षेत्रों तक इसे पहुंचाने तथा लोगों के बीच इसका सुरक्षित वितरण शामिल है। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक औषधियों से उपचार के प्रमाणीकरण और वैज्ञानिक परीक्षण को तेज़ करने तथा इसमें निरंतरता बनाए रखने की ज़रूरत को भी रेखांकित किया और प्रमाण आधारित शोध शुरू करने तथा विश्वसनीय उपाय उपलब्ध कराने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत न सिर्फ अपने देश के लोगों के लिए बल्कि समूचे विश्व के लिए कोविड-19 के खिलाफ परीक्षण, वैक्सीन और निदान के सस्ते, सुलभ और स्वीकार्य उपायों की दिशा में प्रयासरत है।’’ भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 73.07 लाख हो गई और इनमें से कुल 63,83,441 लोगों के स्वस्थ हो जाने से संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 73,07,097 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 680 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,11,266 हो गई है। हालांकि देश में कोविड- 16 के कारण मृत्यु-दर गिरकर 1.52 प्रतिशत रह गई है। अभी 8,12,390 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित हुए कुल लोगों का 11.11 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, 14 अक्टूबर तक कुल 9,12,26,305 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बुधवार को 11,36,183 नमूनों की जांच की गई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 648 नए मामले, छह मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10,226 नए मामले

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को 10,226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 337 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,64,615 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,196 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए 13,714 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 13,30,483 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,92,459 है। उन्होंने बताया कि अब तक 79,14,651 नमूनों की जांच की गई है। मुंबई शहर में संक्रमण के 2,119 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 2,36,721 पहुंच गया और 46 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,812 हो गई। वहीं पुणे शहर में संक्रमण के 551 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1,66,930 पहुंच गया और 54 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,812 हो गई।

झारखंड में कोविड-19 के 633 नये मामले

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 812 हो गयी। वहीं कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94369 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में सात और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 812 हो गयी। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 633 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94369 हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य के 94369 संक्रमितों में से 86367 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 7190 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 812 अन्य की मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि आज जिन सात मरीजों की मौत हुई उनमें से रांची और धनबाद में दो-दो तथा पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई। विभाग ने बताया कि आज कुल 29173 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 633 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 263, पूर्वी सिंहभूम में 59 और बोकारो में 44 नये संक्रमित पाये गये।

राजस्थान में संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1708 हो गई। वहीं कोविड-19 के 2039 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,67,279 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हो गई। इससे मृतक संख्या बढ़कर 1708 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 344, जोधपुर में 161, बीकानेर में 127, अजमेर में 123, कोटा में 110, भरतपुर में 87 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,43,984 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 2039 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,279 हो गयी जिनमें से 21,587 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 396, जोधपुर में 313, बीकानेर में 298, अलवर में 168, अजमेर में 100, चूरू—उदयपुर में 78—78, सीकर में 60, गंगानगर में 58, कोटा में 57 नये संक्रमित मामले शामिल हैं।

कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में भारी गिरावट

उत्तर प्रदेश में पिछले 28 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 47 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बृहस्पतिवार को दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 28 दिनों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में 47 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 36295 कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 404545 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इस तरह कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 90.42 प्रतिशत हो गई है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 36 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें लखनऊ, वाराणसी तथा कानपुर में तीन-तीन, आगरा, महराजगंज और गाजीपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 6543 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एक करोड़ 25 लाख जांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 154000 नमूनों की जांच की गई। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2728 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने सबसे ज्यादा 288 नए मामले लखनऊ में आए। इसके अलावा गाजियाबाद में 167, प्रयागराज में 156 और वाराणसी में 155 नए मरीजों का पता लगा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर PM मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, सीरो सर्वेक्षण और जांच में तेजी लाने के दिए निर्देश

प्रतिदिन 10 लाख टीके देने के लिए तैयार

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स समूह ने कहा है कि वह सरकार के कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रयासों में मदद के लिए प्रतिदिन कोविड-19 के 10 लाख टीके ‘देने’ की व्यवस्था को तैयार है। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की कार्यकारी वाइस-चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समूह सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को तेजी से और सुरक्षित तरीके से यह टीका दिया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी वैक्सीन शीत श्रृंखला को मजबूत कर रहा है। अपोलो की सभी सुविधाओं को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। हम प्रतिदिन इस टीके की 10 लाख ‘खुराक’ देने के लिए तैयार हैं।’’ कामिनेनी ने कहा, ‘‘समूह के पास इसकी क्षमता है। हमने 10,000 पेशेवरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया है। इन्हें समूह की फार्मेसी, क्लिनिक ओर अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘30 प्रतिशत भारत अपोलो की सुविधाओं से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है। प्रत्येक सुविधा में क्षमता है और हमारे पेशेवर सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार टीका देने के लिए तैयार रहेंगे।''

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4038 नए मामले

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 4,038 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 38 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 7,71,503 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 6357 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे में 5,622 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की घोषणा हुई। इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद 7,25,099 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,000 हो गई है।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,789 नए मामले

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,789 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 3,15,929 हो गया। वहीं 23 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,089 पर पहुंच गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50,154 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। अब तक कुल 37,76,892 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोझीकोड में कोविड-19 के 1,264 मामले, एर्नाकुलम में 1,209 मामले, त्रिशूर में 867 मामले और तिरूवनंतपुरम में 679 मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में 128 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। फिलहाल 94,517 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,22,231 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 2,74,672 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 25,671 लोग अस्पतालों में हैं।

गुजरात में कोविड-19 के 1,185 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,185 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,56,283 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 1,329 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,37,870 हो गई है। गुजरात में अब 14,804 लोगों का इलाज चल रहा है।

लद्दाख में कोविड-19 के 66 नये मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,304 हो गयी है। एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से 56 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गयी। इनमें से 20 कारगिल जिले से हैं जबकि बाकी 36 लोग लेह से हैं। बुलेटिन के अनुसार, केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक 4,205 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 979 अन्य का इलाज चल रहा है जिनमें से 771 मरीज लेह जिले और 208 कारगिल क्षेत्र के हैं। लद्दाख में संक्रमण से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

त्रिपुरा में कोविड-19 के 172 नए मामले

त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 172 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,031 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 316 हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कुल 170 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 3,321 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 25,371 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।

गोवा में कोविड-19 के 332 नए मामले

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 332 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,770 हो गई। वहीं संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस का कारण अब तक 525 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 35,161 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि अभी 4,084 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,78,039 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बोले सीएम योगी, स्वच्छता की आदतें अपनाकर सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं

हाथ धोना बचाव का प्रभावी तरीका

कोरोना वायरस महामारी के बीच गुजरे 10 महीनों के दौरान यह सामने आया कि साबुन से हाथ धोना और जन स्वास्थ्य सावधानी उपायों जैसे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना, खांसी आने के दौरान मुंह ढंकना और मास्क पहनना आदि का उचित तरह से पालन करना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए प्रभावी हथियार साबित हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह बात कही। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि रोगों से बचाव को लेकर जागरूक करने और हाथ धोने के महत्व को दर्शाने के मद्देनजर हर वर्ष 15 अक्टूबर को ‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’ मनाया जाता है। इस वर्ष पूरे विश्व को यह याद दिलाने के लिए यह और भी अहम है कि हाथ धोने जैसी साधारण आदत जीवन बचा सकती है। साथ ही यह बेहद किफायती भी है। डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र की प्रांतीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ' हाथ धोना हमेशा से बीमारियों को दूर रखने का एक प्रभावी तरीका रहा है। यह एक ऐसा आसान उपाय है जो कि हमें स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मददगार होता है। कोविड-19 से बचाव के लिए भी हाथ धोना एक बेहद प्रभावकारी उपाय है।' उन्होंने कहा, 'पहले के मुकाबले अब कोविड-19 काल में हाथों की स्वच्छता हमारी दिनचर्या और जीवन का आवश्यक हिस्सा होना चाहिए ताकि हम बीमारियों से बच सकें।' डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर बचाव के अन्य उपायों का पालन करने के साथ ही थोड़े समय अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोना बेहद आवश्यक है।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़