Unlock 5 के 19वें दिन संक्रमण दर आठ प्रतिशत से कम, सरकार ने कहा- प्रभावी ढंग से किया जा रहा काबू

corona
अंकित सिंह । Oct 19 2020 8:53PM

बयान में कहा गया है, सबूत से यह उजागर हुआ है कि व्यापक स्तर पर जांच किये जाने से संक्रमण की दर कम हो रही है। संचयी संक्रमण दर नीचे आने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे प्रभावी ढंग से काबू किया जा रहा है।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दर चौथे दिन भी आठ प्रतिशत से नीचे रही, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण फैलने की दर को प्रभावी ढंग से काबू में किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में व्यापक जांच के चलते ऐसा हो पाया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में संक्रमण की दर 7.94 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट हो रही है। बयान में कहा गया है, सबूत से यह उजागर हुआ है कि व्यापक स्तर पर जांच किये जाने से संक्रमण की दर कम हो रही है। संचयी संक्रमण दर नीचे आने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे प्रभावी ढंग से काबू किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा, सभी जगह ज्यादा जांचें किये जाने से संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाने में में मदद मिल रही है। इससे गंभीर रूप से संक्रमित लोगों का पता लगाकर उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों और अस्पतालों में समय पर और प्रभावी इलाज मिल रहा है। इस तरह मृत्युदर भी कम हो रही है। बयान के अनुसार अब तक 9.5 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक संक्रमण की दैनिक औसत दर 6.13 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, यह केन्द्र सरकार की जांच कराने, संक्रमितों का पता लगाने, इलाज कराने और कारगर तकनीकी रणनीति का परिणाम है, जिसका राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावी ढंग से अनुसरण कर रहे हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार देश में इलाज करा रहे कोविड-19 रोगियों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन रोगियों की संख्या आठ लाख से कम रही। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 7,72,055 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 10.23 प्रतिशत हैं। मंत्रालय ने का कि ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 66,63,608 हो गई है। बयान में कहा गया है कि कल 66,399 लोग संक्रमण से उबरे और 55,722 और लोग संक्रमित पाए गए। देश में संक्रमण से उबरने की दर 88.26 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: बाजार का भाव: वैश्विक रुख के कारण सोना और चांदी वायदा कीमतों में तेजी

 कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी क्योंकि भारत ने सबसे पहले लॉकडाउन लागू किया: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आज भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इससे ठीक होने की दर 88 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि भारत ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाया और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। ‘‘ग्रैंड चैलेंजेस’’ की वार्षिक बैठक को वीडियो कांफ्रेस से संबोधित करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में मोदी ने कहा कि कोविड संक्रमण का टीका विकसित करने के मामले में हम अग्रिम मोर्चे पर है और इनमें से कुछ तो ‘‘एडवांस स्टेज (अग्रिम स्तर)’’ पर हैं। उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रति दिन घट रहे हैं और इसकी वृद्धि की दर में भी कमी आई है। भारत में आज ठीक होने की दर भी 88 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत लॉडाउन लागू करने वाला पहला देश था। भारत पहले देशों में था जिसने मास्क के इस्तेमाल को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया। संक्रमण का पता लगाने के लिए भारत ने प्रभावी तरीके से काम किया और रेपिड एंटीजन जांच शुरू करने वाले पहले देशों में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यहीं रूकने वाले नहीं हैं। हम टीका वितरण का तंत्र भी विकसित कर रहे हैं।’’ मोदी ने कहा कि भारत ने स्वच्छता बढ़ाने और शौचालयों की संख्या बढ़ाने समेत अनेक प्रयास किये हैं जो बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में योगदान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड़ के पार

कोविड-19: इंजीनियरिंग कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों का नया सत्र एक दिसम्बर से

देश भर में इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं अन्य तकनीकी संस्थानों में नया शैक्षणिक सत्र एक दिसम्बर से शुरू होगा। साथ ही कोविड-19 महामारी के कारण नामांकन के लिए समय सीमा में और बढ़ोतरी कर दी गई है। यह जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) ने दी। पिछले महीने जारी शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, पहले वर्ष के छात्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी की जानी थी और पहले सेमेस्टर की कक्षाएं एक नवम्बर से शुरू होने वाली थी। एआईसीटीई के सचिव राजीव कुमार ने एक सरकारी आदेश में कहा, ‘‘जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारा देश कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। देश में लंबे समय से चल रही आपात स्थितियों के कारण विभिन्न राज्य सरकारों से प्राप्त आग्रह और आईआईटी एवं एनआईटी की जारी नामांकन प्रक्रिया के कारण परिषद् ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के नामांकन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों तरीके से हो सकती हैं और इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। महामारी की स्थिति और स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर शैक्षणिक कैलेंडर में और भी बदलाव हो सकता है।’’ देश भर में विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 मार्च से बंद हैं, जब केंद्र ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: रिपोर्ट में खुलासा, भारत का फाइबर ब्रॉडबैंड बाजार अभी काफी सीमित

केरल में कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आए, 21 की मौत

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 5,022 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,881 हो गई। वहीं इस अवधि में राज्य में 21 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर केरल में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,182 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस अवधि में केरल में 7,469 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि इस समय केरल में 92,731 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि जो नये मामले सामने आए हैं उनमें 59 मरीज स्वास्थ्य कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 36,599 नमूनों की जांच की गई जिनमें से पूर्व में संक्रमित पाए गए 7,469 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,52,868 हो गई है।

दिल्ली में कोविड-19 से 31 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 2,154 नए मामले सामने आए

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से 31 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,040 हो गई। इसके अलावा 2,145 और लोगों के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 3.33 लाख हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कल कोविड-19 की 36,445 जांचें की गईं, जिसमें संक्रमण के तुलनात्मक रूप से कम मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से 31 और रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 6,040 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को इलाजरत रोगियों की संख्या में भी थोड़ी कमी आई है। रविवार को यह संख्या 23,292 थी, जो सोमवार को घटकर 22,570 रह गई। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,171 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोविड-19 को प्रभावी ढंग से काबू किया जा रहा, संक्रमण दर चौथे दिन भी आठ प्रतिशत के कम

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,918 नये मरीज सामने आए, 24 और ने गंवाई जान

आंध्र प्रदेश में सोमवार को 2,918 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल तादाद बढ़कर 7,86,050 तक पहुंच गई। हालांकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब है। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सोमवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे में 4,303 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,44,532 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 6,453 लोगों की जान इस महमारी में जा चुकी है। पूर्वी गोदावरी में सोमवार को सबसे अधिक 468 नये मामजे दर्ज किए गए जबकि विजयनगम में सबसे कम केवल 44 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: लद्दाख में कोरोना के 64 नए मामले, कुल मामले 5,598 तक पहुंच गए

गुजरात में नए मामलों की संख्या एक हजार से नीचे

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 996 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1,60,722 पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,646 पहुंच गई है। विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि 1,147 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,42,799 पहुंच गई है। गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर 88.85 प्रतिशत हो गई है। उसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 52,192 नमूनों का परीक्षण किया गया था। कुल 54,26,621 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़