Unlock 5 के 52वां दिन: अब तक कोरोना के 13 करोड़ से अधिक नमूनों की हुई जांच, संक्रमण दर में गिरावट जारी

Corona

मंत्रालय के अनुसार समस्‍त भारत की तुलना में 24 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर अधिक जांच कराई गई। वे 12 राज्‍य/केन्‍द्रशासित प्रदेश जहां राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में प्रति 10 लाख की आबादी पर कम जांच कराई गई हैं, उन्हें जांच के स्‍तर को पर्याप्‍त रूप से बढ़ाने की सलाह दी गई है।

देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक 13 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें आखिरी के एक करोड़ नमूनों की जांच महज 10 दिन में की गई है, वहीं संक्रमण की दर कम बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराने की प्रतिबद्धता के अनुरूप पिछले 24 घंटे में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई और इस तरह भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्‍या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि लोगों के संक्रमित होने की राष्‍ट्रीय दर शनिवार को 6.93 प्रतिशत रही, जो सात प्रतिशत के स्‍तर से कम है। वहीं, शुक्रवार को संक्रमण की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। जांच बड़ी संख्‍या में हो रही है और संक्रमण की पुष्टि की दर में गिरावट आई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच से संक्रमण की पुष्टि की समग्र दर को कम स्‍तर पर कायम रखा जा सका है और इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है।’’ पिछले करीब एक करोड़ कोविड-19 नमूनों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई। मंत्रालय के अनुसार समस्‍त भारत की तुलना में 24 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर अधिक जांच कराई गई। वे 12 राज्‍य/केन्‍द्रशासित प्रदेश जहां राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में प्रति 10 लाख की आबादी पर कम जांच कराई गई हैं, उन्हें जांच के स्‍तर को पर्याप्‍त रूप से बढ़ाने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 46,232 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उसने कहा, ‘‘प्रतिदिन संक्रमण के पुष्ट मामलों की दर 4.34 प्रतिशत पर रहना दर्शाता है कि कुल आबादी के बीच बड़ी संख्‍या में नमूनों की जांच कराई गई है। अमेरिका और यूरोप के देशों में संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि की तुलना में भारत महामारी को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता के साथ हर संभव कदम उठा रहा है।’’ उसने कहा, ‘‘उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को जांच की संख्‍या बढ़ाने की सलाह दी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: सतीश पूनियां की गहलोत सरकार को नसीहत, बोले- अस्पतालों में बेड और वेन्टिलेटर की व्यवस्था पर दें ध्यान 

भारत में फिलहाल 4,39,747 मरीज उपचाराधीन हैं, जो भारत में अब तक सामने आए कुल संक्रमितों का 4.86 प्रतिशत हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 49,715 नए रोगी ठीक होकर घर लौटे हैं और इस तरह ठीक हुए रोगियों की कुल संख्‍या 84,78,124 हो गई है। रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.67 पर आ गई है। उसने कहा कि इलाज करा रहे रोगियों की संख्या और संक्रमणमुक्त हुए रोगियों की संख्या का अंतर क्रमश: बढ़ रहा है और यह 80,38,377 पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले रोगियों के 78.19 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। दिल्‍ली में 8,775 लोग कोविड-19 से ग्रस्त होने के बाद ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 6,945 और केरल में 6,398 नए रोगी ठीक हुए हैं। उसने कहा कि नए मामलों में 77.69 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,608 मामले आए हैं। केरल में 6,028 नए मामले सामने आए हैं, जबकि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को 5,640 नए मामलों का पता चला था। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में इस रोग से हुई 564 लोगों की मौत के मामलों में से 82.62 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। मौत के नए मामलों में से 27.48 प्रतिशत मामले महाराष्‍ट्र से हैं जहां 155 संक्रमितों की मृत्यु हो गई। दिल्‍ली में भी 118 लोगों की मौत हो गई जो कुल मामलों का 20.92 प्रतिशत हैं।

उत्तराखंड में कोविड-19 के 512 नए मामले

उत्तराखंड में शनिवार को 512 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 70,790 हो गये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक 210 नये मरीज सामने आये जबकि नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी में 31, उधम सिंह नगर में 30, रूद्रप्रयाग में 28, अल्मोड़ा में 24, उत्तरकाशी में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में पांच नये मामले सामने आये। बुलेटिन के अनुसार आठ और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 1,146 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक 64,851 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 627 राज्य से बाहर चले गये। फिलहाल 4,166 मरीज उपचाररत हैं। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में बोले अमित शाह, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में PM मोदी के साथ खड़ा है देश 

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,160 नए मामले

आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,160 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,61,092 तक पहुंच गयी। राज्य में अब तक 95.43 लाख नमूनों के परीक्षण किए जा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 1,765 मरीज स्वस्थ हो गए वहीं सात मरीजों की मौत हो गयी। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,000 से घटकर 14,770 हो गयी। अब तक 8,39,395 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 6,927 मरीजों की मौत हो गयी है।

झारखंड में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,157 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 939 हो गयी। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 185 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,157 हो गयी है। झारखंड में 1,03,624 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2,594 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 939 अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य के गुमला और धनबाद में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में कुल 15,122 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 185 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में से रांची में 74, पूर्वी सिंहभूम में 25 और धनबाद में 17 नये संक्रमित पाये गये। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का अधिकारियों को निर्देश: पृथकवास वाले मरीजों के पास जाएं, मानकों का पालन करें सुनिश्चित 

केरल में कोरोना संक्रमण के 5,772 नए मामले

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,55,313 हो गई है। इसके अलावा 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,022 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि 6,719 और लोगों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,88,437 हो गई है। राज्य में अब भी 66,856 लोग वायरस से संक्रमित हैं। मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 3,18,079 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 16,330 अस्पतालों में हैं।

त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले

त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को32,367 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक और रोगी की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 363 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि 108 और लोग संक्रमण से उबर गए हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में अब भी 920 लोग वायरस से संक्रमित हैं। कुल 31,061 लोग ठीक हो चुके हैं। 23 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़