लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और समझ नहीं आ रहा कैसे मनाएं Valentine Day? यह आइडिया आएंगे आपके बहुत काम

अगर आप भी ऐसे रिश्ते में है तो चिंता मत किजिए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आइडिया बताने जा रे है जिससे आप दूसरे शहरों में रहने का बाद भी एक-दूसरे को अपने करीब पाओगे। इन आइडिया से आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी इस दिन को खास पल में बदल सकेंगे।
14 फरवरी यानि कि कल वैलेंटाइन डे है और इस दिन सभी प्रेमी अपने प्यार का इजहार करेंगे। इस दिन का लवर्स बेसब्री से इंतजार करते है। रोज डे से शुरू यह वीक 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे तक मनाया जाता है। इस दिन का इतंजार कर कपल को होता है। इस प्यार के हफ्ते को यादागार बनाने के लिए कपल एक-दूसरे को तोहफे भी देते है। लेकिन वह कपल जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह रहे हैं उनके लिए यह हफ्ता थोड़ा तकलीफ देने वाला होता है।
इसे भी पढ़ें: सिंगल हैं तो कुछ इस तरह करें सेलिब्रेट वैलेंटाइन डे
अगर आप भी ऐसे रिश्ते में है तो चिंता मत किजिए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आइडिया बताने जा रे है जिससे आप दूसरे शहरों में रहने का बाद भी एक-दूसरे को अपने करीब पाओगे। इन आइडिया से आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी इस दिन को खास पल में बदल सकेंगे और अपन पार्टनर को खुश भी कर पाएंगे।
पार्टनर को भेजें गिफ्ट
किसी भी रिश्ते में तोहफे देना काफी अहमियत रखता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप अपने खास और स्पेशल इंसान को रोमांटिक गिफ्ट्स दे सकते है और अपने पार्टनर से आप अपने प्यार को बयां कर सकते हैं।
मूवी डेट कर सकते हैं प्लान
फिल्में साथ देखना हमेशा ही अच्छा आइडिया होता है क्योंकि इससे एक खास बॉन्डिंग शेयर होती हैं। आप एक साथ फिल्म देख सकते हैं और उसपर चर्चा भी कर सकते हैं। कई ऐसे ऐप्स है जिसके जरिए आप कई दूर मील बैठे अपने पार्टनर के साथ फिल्म तक देख सकते है। आप फिल्म देखते समय अपने पार्टनर के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते है और अपनी पसंदीदा फिल्म एक साथ देख सकते हैं।
भेजें प्यार भरा खत
लफ्जों से अगर आप अपना प्यार इजहार करने में कतरा रहे है तो लव लेटर लिखे। आपने पार्टनर को अपने हाथों से लिखे लेटर भेजे। इस वैलेंटाइन डे पर अपने लेटर को क्रिएटिव तरीके से सजा कर अपने पार्टनर तक भेज सकते है।अपने प्यार का इजहार लेटर लिखकर करना सबसे खास और पुरानें तरीकों में से एक माना जाता है।वर्चुअल डेट करें प्लान
लॉन्ग डिस्टेंस के बावजूद आप हमेशा अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। एक-दूसरे को पसंदीदी खाना ऑर्डर करे और कैंडल जला ले। वीडियो कॉल और वर्चुअल कैंडल लाइट के जरिए डिनर करे और साथ में दुर रहकर भी समय बिताएं।
अन्य न्यूज़












