अब मतदाताओं को शहर या राज्य बदलने पर नहीं होगी नए वोटर आईडी कार्ड की जरुरत, जानें e-EPIC के लाभ

voter id

फिलहाल नवंबर 2020 के बाद रजिस्टर्ड हुए वोटर्स के लिए e-EPIC डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इसका सबसे बड़ा लाभ फार फार राज्य या शहर बदलने वाले वोटर्स को होगा। e-EPIC की वजह से उन्हें अब नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें धीरे-धीरे नजदीक आ रही  हैं। हर ओर बस चुनावी चर्चा सुनाई दे रही है। मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के अलावा दूसरे विकल्प भी दिए हैं। 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग ने डिजिटल मतदाता पहचान पत्र जिसे हम अंग्रेजी में e-EPIC के नाम से जानते हैं, इस सुविधा की शुरुआत की थी। e-EPIC मतदाता पहचान पत्र का नॉन-एडीटेबल और पीडीएफ वर्जन है।

इसको आप मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। e-EPIC को डीजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। आप इसको प्रिंट भी करा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं e-EPIC की डाउनलोडिंग प्रक्रिया।

e-EPIC को डाउनलोड करने का प्रॉसेस

सबसे पहले आप http://www.nvps.in पर लॉगिन करें।

 इसके बाद e-EPIC कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आप नाम और पासवर्ड डालकर रजिस्टर्ड करें।

 इसके बाद के-वाईसी को पूरा करने के लिए e-kyc पर टैप करें।

 इसके बाद फेस लाइवनेस वेरीफिकेशन को पास करें।

e-kyc को पूरा करने हेतु आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें

 इसके बाद आप e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं।

e-EPIC के लाभ

 इसकी शुरुआत आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की थी। इसका सबसे बड़ा लाभ है कि अब मतदाताओं को शहर या राज्य बदलने पर नई वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध की जरूरत नहीं होगी। मतदाता बस अपना एड्रेस बदल कर कार्ड का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

इन वोटर्स को होगा लाभ

फिलहाल नवंबर 2020 के बाद रजिस्टर्ड हुए वोटर्स के लिए e-EPIC डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इसका सबसे बड़ा लाभ फार फार राज्य या शहर बदलने वाले वोटर्स को होगा। e-EPIC की वजह से उन्हें अब नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मतदाता बस अपना एड्रेस बदल कर नए कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़