एक या दो नहीं बल्कि 13 बच्चों की मां है ये महिला, कोई भी नहीं है असली शिशु

खिलौने जैसा दिखने में उनका पहला बच्चा एक लड़की है जिसका नाम उन्होंने रेबेका रखा है। पहली बेटी को हासिल करने के बाद उनमें इस तरह के खिलौने जैसे दिखने वाले बच्चों को पालने का जुनून चढ़ गया।
आमतौर प्रमुख माता-पिता बनने से पहले खुद को इसके लिए मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार करते हैं। आजकल माता-पिता बनने से पहले लोगों किताब भी पढ़ते हैं इंटरनेट की मदद लेते हैं। इसी बीच एक ऐसे अनोखे का फल की जानकारी आई है जो 13 बच्चों का माता-पिता है। अगर आप सोच रहे हैं कि महंगाई के जमाने में 13 बच्चे कोई कपल कैसे सपोर्ट कर रहा है तो हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि यह बच्चे अल नहीं बल्कि खिलौने हैं।
बता दें कि 27 वर्षीय जेस एलिस और उनकी मंगेतर यानी 33 वर्षी एवरी रासेन ने मिलकर 13 खिलौने बच्चों को पालने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान हुई जब जेस एलिस ने कुछ ऐसी गुड़ियों को इकट्ठा करना शुरू किया जो असल बच्चों जैसे दिखते हैं। असली बच्चों जैसे दिखने वाले इन खिलौनों को उन्होंने इसे खरीद क्योंकि कोरोना वायरस के दौरान वह अकेलापन महसूस करने लगी थी।
एलिस मूल रूप से पूर्वी लंदन की रहने वाली है उनका कहना है कि उन्हें हमेशा से बच्चे बहुत पसंद थे। बच्चों के साथ खेलना होने गोद में लेना उन्हें बहुत शांति देता है। जेस एलिस ने बताया कि अपनी पहले बच्चे पर वह लगभग ₹25000 यानी $300 खर्च कर चुकी है। खिलौने जैसा दिखने में उनका पहला बच्चा एक लड़की है जिसका नाम उन्होंने रेबेका रखा है। पहली बेटी को हासिल करने के बाद उनमें इस तरह के खिलौने जैसे दिखने वाले बच्चों को पालने का जुनून चढ़ गया।
इसके बाद उन्होंने एक दूसरी गुड़िया खरीदी जिसकी कीमत लगभग 700 डॉलर थी। बता दें कि अब तक अपने कुल 13 बच्चों पर वह 6 लाख ₹20000 खर्च कर चुकी है। न्यूयॉर्क पोस्ट की माने तो एरिका को अपने खिलौने जैसे दिखने वाले बच्चों को देखना बेहद पसंद है। वह कहती है कि अगर कोई व्यक्ति उनके बच्चों को जल्दी देख ले तो वह उन्हें असली बच्चे समझ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इन खिलौने जैसे दिखने वाले बच्चों के साथ रहकर उन्हें असल माता-पिता बनने की एक खास ट्रेनिंग भी मिल गई है। दोनों को माता-पिता बनने के लिए प्रेरित भी करता है। सिर्फ यही नहीं एक अपनी मंगेतर एवरी के साथ मिलकर इन खिलौने के डायपर बदलने ने कपड़े पहनने में मदद भी करते हैं। दोनों मिलकर इन सभी गुड़िया को घूमने के लिए भी लेकर जाते हैं।
अन्य न्यूज़